Shivani Kumari: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की एक्स कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी से जुड़ी ऐसी खबर है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. खबरों की मानें तो शिवानी कुमारी की नई चमचमाती कार खरीदनें की सारी खबरें झूठी हैं. ये कार शिवानी ने नहीं बल्कि उनके मैनेजर ने खरीदी है. इस बात का खुलासा खुद शिवानी के मैनेजर ने किया.
शिवानी के मैनेजर का बड़ा खुलासा
जूम से बात करते हुए शिवानी कुमारी के मैनेजर अभिषेक कुमार ने इस बात का खुलासा किया. अभिषेक ने कहा- 'शिवानी और उसकी मां कार के सामने खड़े होकर बस पोज देल रही थीं. ये कार मैंने खरीदी है. शिवानी का मोटिव बिल्कुल क्लियर है. वो गरीब बच्चों की एजुकेशन में 'बिग बॉस ओटीटी 3' से मिली रकम लगाना चाहती हैं.'
नहीं मिले कंटेस्टेंट्स को पैसे
अभिषेक ने आगे कहा- 'लोगों को लगता है कि वो बिग बॉस से मिले पैसे खुद पर खर्च कर रही हैं. ये खबरें गलत हैं. उन्हें अभी तक बिग बॉस ओटीटी 3 पैसा नहीं मिला है. टीम ने जो इनवॉइस भेजी थी उसमें कुछ गड़बड़ी थी. सिर्फ शिवानी ही नहीं बल्कि किसी भी कंटेस्टेंट को बिग बॉस से अभी तक फीस नहीं मिली है.'
औरेया की रहने वाली हैं शिवानी
शिवानी कुमारी यूपी के औरेया की रहने वाली हैं. शिवानी और एक यूट्यूबर और मॉडल हैं. यहां तक कि उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 'बिग बॉस' में शिवानी के गेम और अपनी आवाज की टोन की वजह से वो काफी सुर्खियों में रहीं. यहां तक कि उनका घरवालों से खूब झगड़ा भी हुआ. इस शो में शिवानी ने बताया था कि वो गरीब परिवार से आती हैं. पैसों की कमी की वजह से कई रातें उन्होंने और उनके परिवार वालों ने बिना खाने के काटी हैं. यहां तक कि बारिश के दिनों में सरकारी स्कूल में रहती थीं. सोशल मीडिया पर रील उन्होंने हाई स्कूल से बनाना शुरू कर दिया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.