trendingNow12363379
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Bigg Boss OTT 3 Finale: कब और कहां देखें 'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले, विनर को मिलेगा इतने लाख का चेक

Bigg Boss OTT 3 Finale Date and Time: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले में चंद घंटे बाकी हैं. शो में फिनाले से पहले अरमान मलिक और लव कटारिया का एलिमिनेशन हर किसी को शॉक्ड कर गया. चलिए बताते हैं कब और कहां देख सकते हैं 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले. साथ ही जानिए प्राइज मनी और ट्रॉफी के बारे में खास बातें.

कब और कहां देखें 'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले
कब और कहां देखें 'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले
Varsha|Updated: Aug 01, 2024, 04:47 PM IST
Share

Bigg Boss OTT 3 Finale Live Streaming: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले का इंतजार खत्म होने वाला है. शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सना मकबूल, रणवीर शौरी, सई केतन, नैजी और कृतिका मलिक फिनाले में पहुंच चुके हैं. वहीं ग्रैंड फिनाले से चंद घंटे पहले लव कटारिया और अरमान मलिक का सफर खत्म हो गया.चलिए बताते हैं 'बिग बॉस ओटीटी 3' फिनाले किस समय आएगा. साथ ही प्राइज मनी और ट्रॉफी के बारे में भी जानिए.

'बिग बॉस ओटीटी 3' का विनर कौन होगा, ये चंद घंटे में साफ हो जाएगा. 2 अगस्त2024 को 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले हैं. जहां सना मकबूल, नैजी, रणवीर शौरी, सई केतन और कृतिका मलिक ट्रॉफी की रेस में हैं. शो का खिताब किसे मिलेगा, ये जनता के वोटों के आधार पर तय होगा.

'बिग बॉस ओटीटी 3' कब और कहां देखें
'बिग बॉस ओटीटी 3' 2 अगस्त 2024 की रात 9 बजे प्रसारित होगा. इसे देखने के लिए दर्शकों को जियो सिनेमा प्रीमियम का रुख करना होगा. जिन दर्शकों के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं होगा तो वह शो नहीं देख पाएंगे.

'बिग बॉस ओटीटी 3' टॉप 5 कंटेस्टेंट
सना मकबूल
नैजी
रणवीर शौरी
सई केतन
कृतिका मलिक

बिग बॉस OTT 3: 'झक्कास' दिखे अनिल कपूर और मुनव्वर फारूकी, दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' की एंट्री कंफर्म

'बिग बॉस ओटीटी 3' की प्राइज मनी और ट्रॉफी
फिनाले से पहले के एपिसोड में आखिरकार बिग बॉस ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी से पर्दा उठा दिया है. साथ ही बाहरवाले कौन कौन सदस्य रहे ये भी रिवील किया. ट्रॉफी गोल्डन रंग की नजर आ रही है जो कि काफी अट्रैक्टिव है. नीचे एक आंख और विनर लिखा हुआ है. प्राइज मनी की बात करें तो जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ साथ 25 लाख का चेक भी मिलेगा.

Read More
{}{}