trendingNow12356885
Hindi News >>टीवी
Advertisement

‘डायन भी सात घर छोड़ती है...’ मीडिया ने सरेआम उड़ाई अरमान-कृतिका की धज्जियां; ट्रोल्स बोले- 'मन की शांति...'

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में कुछ ही दिन बाकी है, जिससे पहले मीडिया ने बिग बॉस के घर में एंट्री की और घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत की. इस दौरान मीडिया ने अरमान मलिक और कृतिका मलिक से शादी को लेकर ऐसे-ऐसे सवाल किए, जो उनके दिल में फांस की तरह चुभ रहे थे.

Bigg Boss OTT 3 Media Questioned Armaan-Kritika On Their Marriage
Bigg Boss OTT 3 Media Questioned Armaan-Kritika On Their Marriage
Vandana Saini|Updated: Jul 28, 2024, 02:26 PM IST
Share

Media Questioned Armaan-Kritika On Their Marriage: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' धीरे-धीरे अपने ग्रैंड फिनाले के करीब बढ़ रहा है. शो में 'वीकेंड का वार' एपिसोड में मीडिया ने बिग बॉस के घर में एंट्री की और वहां मौजूद बचे हुए कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब किए. जिसके वीडियो जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किए गए हैं. घर के सभी सदस्यों की जर्नी पर भी चर्चा हुई. इसी बीच मीडिया ने अरमान और कृतिका से ऐसे सवाल किए जो उनको चुभ रहे थे.

जी हां, जारी किए गए प्रोमो में ये साफ देखा जा सकता है कि मीडिया से जुड़े कुछ लोग अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक से उनकी शादी को लेकर तीखे सवालों करती नजर आ रहे हैं और दोनों को उन सवालों का जवाब देना काफी भारी पड़ रहा है. इतना ही नहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रोल्स और बाकी यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जियो सिनेमा पर जारी प्रोमो में देखा जा सकता है कि मीडिया अरमान और कृतिका से तीखे सवाल पूछ रहे हैं.

मीडिया ने अरमान-कृतिका से किए तीखे सवाल 

मीडिया ने दोनों की शादी पर कई सवाल उठाए. साथ ही कृतिका से भी अपनी ही दोस्त के पति से शादी करने पर सवाल किए. अरमान से पूछा गया, 'हम इस रिश्ते को क्या नाम दें'? इस पर यूट्यूबर ने जवाब दिया, 'कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जिनके नाम नहीं होते'. फिर अरमान से पूछा गया, 'चीटिंग एक चॉइस है'? इस पर अरमान ने कहा, 'अगर चॉइस होती तो छोड़ देता'. एक मीडिया कर्मी ने कहा, 'आप नैतिकता का पाठ न पढ़ाएं तो बेहतर होगा'. इसके बाद यूट्यूबर कहते हैं, 'उन्होंने दोनों ही पत्नियों को रखा हुआ है'. 

कौन है ये सिंगर? जिसने पिता के लिए चुना ये करियर, 22 साल का रिश्ता तोड़ पत्नी की सहेली से की दूसरी शादी; दिए दर्जनों सुपरहिट गाने

'डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है...'

इस पर उनको मीडिया से जवाब मिलता है, 'आपने उन्हें रखा नहीं है... आप उनके साथ रहते हैं'. इसके बाद कृतिका से सवाल पूछे जाते हैं और आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने पायल की मजबूरी का फायदा उठाया है. इस पर कृतिका कहती है, 'उन्हें अरमान से प्यार हो गया है. हर किसी को प्यार होता है'. उनके इस जवाब पर मीडिया की ओर से उनको तीखा जवाब मिलता है, 'डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है'. मीडिया की और से ऐसा जवाब सुनने के बाद कृतिका के होश उड़ जाते हैं. 

'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले 

बता दें, रियलिटी शो की शुरुआत 21 जून, 2024 को हुई थी, जिसको इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे थे. घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी. हाल ही में शो से शिवानी कुमारी और विशाल पांडे को घर से बेघर कर दिया गया है. इस शो का फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है. यानी इस बार शो के फिनाले को शनिवार या रविवार में नहीं, बल्कि शुक्रवार में रखा गया है.

Read More
{}{}