trendingNow12694044
Hindi News >>टीवी
Advertisement

नमाज पढ़ते-पढ़ते ये क्या करने लगीं गौहर खान? यूजर्स बोले, 'हर जगह मजाक ठीक नहीं'

बिग बॉस की विनर रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान अपने लेटेस्ट वीडियो के चलते खूब ट्रोल हो रही हैं. इस वीडियो में गौहर नमाज अदा करती दिख रही हैं.

गौहर खान के लेटेस्ट वीडियो पर विवाद
गौहर खान के लेटेस्ट वीडियो पर विवाद
Garima Singh|Updated: Mar 25, 2025, 07:20 PM IST
Share

Gauahar Khan Controversial Video: एक्ट्रेस गौहर खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अपनी बात को बेबाकी के साथ सामने रखना उन्हें अच्छे से आता है. उनका ये अंदाज सभी ने सलमान खान के शो बिग बॉस में भी खूब देखा. इसके बाद भी सोशल मीडिया के जरिए समय-समय पर गौहर खान लोगों को इससे रूबरू करवा ही देती हैं और उनका मस्तमौला अंदाज लोगों को खूब पसंद भी आता है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति जैद दरबार भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस और उनके पति ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उन्हें अब जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. 

नमाज अदा करते हुए गौहर खान ने की मस्ती?
वीडियो में बिग बॉस की विनर रह चुकी गौहर खान नमाज पढ़ रहे अपने पति से कह रही हैं, 'भई टेंशन नहीं लेने का...फुल कॉन्फिडेंस में जाने का और विनम्र के साथ बात करने का....।' इस पर जैद कह रहे हैं, 'ये साला विनम्र कौन है?' गौहर जवाब में कह रही हैं, 'हिंदी में बोले तो पोलाइट.' बता दें कि गौहर खान के इस वीडियो पर अब तक 2.4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. गौहर के इस वीडियो पर एक्ट्रेस सारा खान ने कमेंट किया है,'हाहाहाहा तुम दोनों बहुत ही क्यूट हो.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस हुई ट्रोल, बन चुकी है 'छोटी नायरा', यूजर्स ने पूछा, 'ड्राइविंग लाइसेंस किधर है?'

जमकर हो रही ट्रोलिंग 
जहां कुछ फैंस गौहर और जैद के लेटेस्ट वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें तमीज से रहने का पाठ भी पढ़ाने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'हर जगह कैमरा लेकर बैठ जाते हो तुम दोनों.' तो वहीं एक शख्स ने लिखा है, 'कम से कम नमाज के वक्त को तुम लोग मजाक मत करो.' वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि गौहर को इस तरह ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले भी लोग उनकी जमकर टांग खिंचाई कर चुके हैं. 

Read More
{}{}