Karan Singh Grover: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भले ही वह फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपनी बेटी, जिसका नाम देवी है, और अपने पति करण सिंह ग्रोवर की क्यूट सी फोटो शेयर की. फोटो में बाप-बेटी का मजबूत बॉन्ड साफ देखने को मिल रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में करण और उनकी बेटी देवी दोनों ही येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. करण जहां अपनी बेटी को लाड़ कर रहे हैं, वहीं बेटी भी उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रही है. इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इस फोटो को फ्रेम कराने के लिए कह रहा है, तो कोई उन्हें आशीर्वाद दे रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- दुर्गा दुर्गा
अप्रैल 2016 में की थी शादी
बता दें कि बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से अप्रैल 2016 में शादी की थी और 2022 में उनकी बेटी बेटी देवी का जन्म हुआ था. बिपाशा ने अपने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें बेटी के जन्म के तीन महीने बाद ही उसकी ओपन हार्ट सर्जरी करानी पड़ी थी. उनकी बेटी जब पैदा हुई तो उन्हें यह नहीं मालूम था कि उसे वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट था. देवी के जन्म के समय उसके दिल में दो जगह छेद थे. यह ऑपरेशन करीब 6 घंटे तक चला था. फिलहाल, अब उनकी बेटी स्वस्थ है.
बिपाशा बसु का करियर
एक्ट्रेस के करियर पर नजर डालें तो बिपाशा ने 2001 में फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन पहचान उन्हें फिल्म राज से मिली, जो साल 2002 में रिलीज हुई. उन्होंने नो एंट्री, धूम 2 और रेस जैसी हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई हॉरर फिल्मों में काम कर दर्शकों को काफी डराया भी. इसमें राज 3डी, आत्मा, क्रिएचर 3डी और अलोन जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने 2013 में हॉलीवुड फिल्म द लवर्स में भी काम किया है. इसके अलावा, वह 2015 में टीवी हॉरर सीरीज डर सबको लगता है में बतौर होस्ट नजर आईं.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.