Celebs Celebrated Holi: 14 मार्च को पूरे देश में होली का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया. हर कोई रंगों में डूबा नजर आया. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी होली की खूब धूम रही. कई सितारों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली खेली. उन्होंने रंग-बिरंगे कपड़ों में फोटो खिंचवाई और वीडियो भी बनाए. सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिससे उनके फैंस भी इस जश्न का हिस्सा बन सके. साथ ही, उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दीं.
सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड ईद रिलीज़ ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने सेट पर बच्चों के साथ होली सेलिब्रेट की. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस अदीबा हुसैन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ होली मनाने की झलक शेयर की, जिसमें वे रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने इस बार ‘वर्किंग होली’ मनाई. वे अपनी अगली फिल्म SSMB 29 की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका ने सेट से टीम के साथ होली की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. वे कुछ दिन पहले ही ओडिशा पहुंची थीं, जहां एस. एस. राजामौली की इस मेगा बजट फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म में उनके साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे.
बॉलीवुड स्टार्स ने होली का त्योहार बड़े ही जोश और उमंग के साथ मनाया. कैटरीना कैफ ने फैंस को अपनी होली की झलक दी, जहां वे अपने पति विक्की कौशल, बहन इसाबेल कैफ, देवर सनी कौशल और सास-ससुर के साथ रंग खेलती नजर आईं. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को भी होली की शुभकामनाएं दीं. उनकी तस्वीरों पर फैंस ने भी जमकर प्यार लुटाया.
कार्तिक आर्यन ने होली का जश्न अलग अंदाज में मनाया. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसमें वे पूरी तरह रंगों में रंगे दिखे. पहली तस्वीर में कार्तिक रफ लुक में नजर आए, उनके चेहरे पर रंग, बढ़ी हुई दाढ़ी और बिखरे बाल थे. उन्होंने कैजुअल फ़्लैनल शर्ट और सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जिससे उनका लुक और भी क्यूट लग रहे थे.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लगभग एक साल हो गया है, लेकिन वे अब भी ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने अपनी होली 2025 की तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन जहीर उनमें नहीं दिखे. इस पर ट्रोल्स ने सवाल उठाए, जिसका जवाब देते हुए सोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे फिल्म ‘जटाधरा’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसलिए जहीर उनके साथ नहीं हैं.
वरुण धवन ने भी होली के मौके पर अपने फैंस को खास तोहफा दिया. उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के सेट से एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वे पूरी तरह रंगों में डूबे नजर आए और जबरदस्त डांस किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने मुंबई में ग्रैंड होली पार्टी रखी, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए. 14 मार्च को हुई इस पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें मन्नारा चोपड़ा, ईशा मलविया और मनीषा रानी जैसे सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं. ये पार्टी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को एक साथ लाने का मौका बनी.
खुद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी सोशल मीडिया पर छाई रही. इस दौरान एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें यह कपल मस्ती में झूमता नज़र आया. जैसे ही वे पार्टी में पहुंचे, ढोल की धुन पर जमकर नाचे. वहां मौजूद पैपराजी ने भी उनके एनर्जीफुल डांस पर तालियां बजाईं.
करणवीर मेहरा और चुम दरांग भी होली के मौके पर सुर्खियों में रहे. ये कपल पहली बार ‘बिग बॉस 18’ में मिले थे और अब ऑफिशियल रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने पहली बार साथ में होली मनाई और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. फैंस इनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इस खास मौके पर उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
टीवी एक्टर आमिर अली एक बार फिर अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. कुछ दिन पहले वे एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ मूवी डेट पर नजर आए थे. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे उसी लड़की के साथ होली खेलते नजर आए. फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं और उनकी नई गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता, जो शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाती हैं, ने खुलासा किया कि वे खाने की बहुत शौकीन हैं. उन्होंने बताया कि उनके लिए हर त्योहार का असली मजा स्वादिष्ट खाने में होता है. होली के मौके पर भी उन्होंने कई तरह की मिठाइयों और डिशेज़ का लुत्फ उठाया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.