trendingNow12703351
Hindi News >>टीवी
Advertisement

किस हसीना ने सबसे पहले निभाया था इंडस्ट्री में नागिन का रोल? मौनी रॉय भी उसके आगे फीकी, देखें फोटो

Biggest Naagin of Industry: टीवी पर जब भी 'नागिन' का नाम आता है तो सबसे पहले एक ही चेहरा सबके सामने आता है, वो है मौनी रॉय का. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौनी रॉय से पहले भी कोई नागिन का रोल निभा चुका है और इंडस्ट्री की सबसे बड़ी नागिन कौन हैं? आइए जानते हैं उनका नाम- 

इंडस्ट्री की सबसे बड़ी नागिन
इंडस्ट्री की सबसे बड़ी नागिन
Kajol Gupta |Updated: Apr 02, 2025, 04:44 PM IST
Share

Biggest Naagin of Industry: इन दिनों टीवी सीरियल नागिन काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. एकता कपूर का टीवी शो नागिन 7 जल्द ही शुरू होने वाला है. एकता ने हाल ही में शो को लेकर एक अपडेट दिया था. फैंस को एकता का नागिन शो काफी पसंद आया था. इसका पहला सीजन साल 2015 में आया था और इसमें नागिन मौनी रॉय बनी थीं. मौनी रॉय ने नागिन बन फैंस का काफी दिल जीता था, जिसके वजह से दूसरे सीजन में भी उन्हें ही कास्ट किया गया था. 

मौनी से पहले इस हसीना ने निभाया नागिन का रोल 
मौनी रॉय से पहले टीवी इंडस्ट्री में एक हसीना भी नागिन का रोल निभा चुकी हैं. उस हसीना का नाम सायंतनी घोष है. सायंतनी ने साल 2007 में आए नागिन शो में नागिन का रोल निभाया था. उस वक्त हर किसी को उनका रोल काफी पसंद आया था. हालांकि बदलते वक्त के साथ सायंतनी का नागिन रोल फीका पड़ता चला गया और उनकी जगह मौनी रॉय ने ले ली. मौनी रॉय के बाद तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, सुरभि ज्योति जैसी कई एक्ट्रेसेस ने नागिन का रोल निभाया. सायंतनी घोष ने नागिन 4 में निया शर्मा की मां (नागिन) का रोल निभाया था. 

इंडस्ट्री की सबसे बड़ी नागिन 
लेकिन क्या आपको इंडस्ट्री की सबसे बड़ी नागिन याद हैं? दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं एक्ट्रेस श्रीदेवी की. श्रीदेवी ने साल 1986 में नागिन का रोल प्ले किया था. वो फिल्म नागिन में नजर आई थीं. उनके साथ इस फिल्म में ऋषि कपूर और अमरीश पुरी जैसे स्टार्स थे. 

'नागिन' फिल्म जब आई थी तब चारों तरफ केवल श्रीदेवी की ही चर्चा थी. एक्ट्रेस ने काफी परफेक्ट तरीके से नागिन का रोल प्ले किया था. आज भी जब नागिन का नाम आता है तो सबसे पहले हर किसी के जहन में श्रीदेवी की आंखें और उनकी अदाएं याद आती हैं.

Read More
{}{}