trendingNow12734515
Hindi News >>टीवी
Advertisement

याद है साल 1988 में आई महाभारत? बनाने में खर्च हुए लाखों, बजट सुनकर कहेंगे, 'हाय राम' इतनी महंगी

Doordarshan Mahabharat Budget: दूरदर्शन पर आए महाभारत शो को कौन ही भूल सकता है? इस शो ने हर किसी उम्र के लोगों को टीवी के आगे बैठने को मजबूर कर दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरियल को कितने बजट में बनाया गया था? आइए जानते हैं. 

महाभारत
महाभारत
Kajol Gupta |Updated: Apr 28, 2025, 10:16 PM IST
Share

Doordarshan Mahabharat Budget: आपने दूरदर्शन पर आई महाभारत तो देखी ही होगी. इस शो ने लोगों को टीवी के आगे बैठने को मजबूर कर दिया था. दर्शकों ने इस महाभारत को काफी प्यार दिया था. इस शो में कहानी को काफी अच्छे से पेश किया गया और किरदारों की शानदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया था. यह धारावाहिक शो दर्शकों द्वारा आज भी काफी पसंद किया जाता है. इस शो को बी. आर. चोपड़ा द्वारा निर्मित किया गया था. इसकी कहानी तो आपने देखी ही होगी, लेकिन क्या आप इस शो के बजट के बारे में जानते हैं? उस दौर में इस शो को बनाने में मेकर्स के पसीने छूट गए थे. 

इतने बजट में बनी महाभारत 
दरअसल, आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, दूरदर्शन पर आए शो महाभारत का कुल बजट करीब 9 करोड़ रुपये था. उस दौर के हिसाब से यह काफी बड़ी रकम है. शायद आपको याद न हो तो बता देते हैं कि इस शो की कास्टिंग 1986 में शुरू हुई थी और इसकी शूटिंग साल 1988 के बीच में शुरू हुई थी. इस शो की ज्यादातर शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में की गई थी. वहीं महाभारत में दिखाए गए कुरुक्षेत्र के युद्ध की शूटिंग राजस्थान में की गई थी. इस युद्ध को शूट करने के लिए हजारों से ज्यादा कलाकारों को शामिल किया गया था ताकि स्क्रीन पर युद्ध असली लग सके. 

गोविंदा की भांजी ने दोबारा रचाई शादी, एक साल पहले लिए थे फेरे, अब इस प्राचीन मंदिर का वीडियो वायरल, VIDEO 

2 सितारों को दिया गया अभिमन्यु के रोल का ऑफर
इस शो का एक काफी फेमस किस्सा भी है. जानकारी के अनुसार, इस शो में अभिमन्यु का रोल निभाने के लिए इस किरदार के लिए दो बड़े बॉलीवुड के सितारों को ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था. दरअसल, प्रोडक्शन टीम के सदस्य किशोर मल्होत्रा ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि अभिमन्यु के किरदार के लिए बॉलीवुड के दो सितारे गोविंदा और चंकी पांडे को चुना गया था. उस दौर में ये दोनों सितारे अपनी फिल्मों के कारण काफी ज्यादा चर्चा में थे. लेकिन व्यस्त होने के वजह से दोनों सितारों ने इस रोल को ठुकरा दिया था. 

शो ने दर्शकों का जीता दिल
इस महाभारत में अभिमन्यु के रोल के लिए मयूर को चुना गया था, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता था और किरदार को अमर कर दिया था. उस दौर में महाभारत को स्क्रीन पर उतारना काफी चुनौतीपूर्ण था. क्योंकि उस वक्त तकनीक और संसाधन काफी कम थे. इन सब के बावजूद महाभारत ने हर किसी का दिल जीता और इस शो को दर्शकों का काफी प्यार मिला. इसी के साथ यह शो इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुई.

Read More
{}{}