trendingNow12622800
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Celebrity Master Chef: 'अनुपमा' के अनुज कपाड़िया को नहीं, इस हसीना को मिल रही तगड़ी फीस! ये नहीं है दीपिका कक्कड़

रियलिटी शो Celebrity Master Chef शुरू हो चुका है. इस शो का काफी दिनों से बज बना हुआ था. वहीं, अब शो के ऑन एयर होते ही सेलेब्स की फीस लोगों का ध्यान खींच रही है. चलिए आपको बताते हैं कि इस शो में सबसे महंगा सेलेब्स कौन है जो सबसे मोटी फीस ले रहा है.  

सेलिब्रिटी मास्टर शेफ कंटेस्टेंट्स फीस
सेलिब्रिटी मास्टर शेफ कंटेस्टेंट्स फीस
Shipra Saxena|Updated: Jan 29, 2025, 08:51 PM IST
Share

Celebrity Master Chef Fees: 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' का आगाज हो चुका है. ये रियलिटी कुकिंग शो 27 जनवरी से ऑनएयर हो गया है जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस शो में दीपिका कक्कड़ से लेकर टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश के अलावा चंदन प्रभाकर, 'अनुपमा' के गौरव खन्ना और निक्की तंबोली हैं.वहीं, इस शो को फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार जज कर रहे हैं. ऐसे में सेलेब्स की फीस काफी चर्चा में बनी हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि शो के लिए किस सितारे को सबसे तगड़ी फीस मिल रही है.

इस शो में हैं 11 सेलेब्स
'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' टेलीविजन पर फिर से वापसी कर चुका है. इस शो का काफी दिनों से बज बना हुआ है. इस शो को लेकर ना केवल सेलेब्स एक्साइटेड थे बल्कि फैंस भी इस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस शो में 11 सेलेब्स हैं जो एक दूसरे को कुकिंग में कड़ी टक्कर देंगे.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

 

कौन ले रहा तगड़ी फीस?
टेली टॉक्स के मुताबिक इस शो के लिए दीपिका कक्कड़ 2.3 लाख रुपये एक हफ्ते के ले रही हैं. इंफ्लुएंसर मिस्टर फैसू 2 लाख, निक्की तंबोली 1.5 लाख ले रही हैं. वहीं, सबसे तगड़ी फीस टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश वसूल रही हैं. खबरों की मानें तो ये एक हफ्ते के 3 लाख ले रही हैं. जबकि 'अनुपमा' के अनुज कपाड़िया यानी कि गौरव खन्ना इस शो के लिए 2.5 लाख रुपये वसूल रहे हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

 

निक्की ने ओपनिंग डे पर जज को किया इंप्रेस
27 जनवरी को शो शुरू हो गया है. इस शो के ओपनिंग डे पर निक्की तंबोली जज को इंप्रेस कर दिया. इस शो से 'ससुराल सिमर का' रोल निभाने वाली सिमर यानी कि दीपिका 4 साल बाद टेलीविजन पर वापसी की है. इन्होंने परिवार, प्रेग्नेंसी और फिर बेटे रुहान की परवरिश के लिए लंबा ब्रेक लिया था. दीपिका कक्कड़ आखिरी बार डेली सोप 'कहां तुम कहां हम' सीरियल में नजर आई थीं. ये शो 2020 में ऑफ एयर हुआ था. वहीं रियलिटी डांस शो 'झलक दिखलाजा सीजन 11' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. ये शो 2023 में आया था.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में 

 

Read More
{}{}