trendingNow12705675
Hindi News >>टीवी
Advertisement

CID में इस मेन कैरेक्टर की होगी मौत! फैंस नहीं सुन पाएंगे अब 'कुछ तो गड़बड़ है दया', नाम सुनते ही लगेगा झटका

CID: टीवी शो सीआईडी का दूसरा सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और जमकर मनोरंजन भी कर रहा है. शो के अपडेट के अनुसार, अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. इस शो में एक मैन कैरेक्टर शो से बाहर होने की खबर आ रही है, जिसका नाम सुनने के बाद फैंस काफी निराश हो जाएंगे. 

सीआईडी में इस कैरेक्टर की होगी मौत
सीआईडी में इस कैरेक्टर की होगी मौत
Kajol Gupta |Updated: Apr 04, 2025, 03:56 PM IST
Share

CID: टीवी शो सीआईडी काफी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. यह शो 6 साल बाद एक बार फिर वापस लौट चुका है. 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्टार्ट होने वाले इस शो को लेकर फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें एसीपी प्रद्युम्न को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. दरअसल, अब सीआईडी फैंस को शो में 'कुछ तो गड़बड़ है दया' डायलॉग सुनने को नहीं मिलेगा. शो के दूसरे सीजन में एसीपी प्रद्युम्न का कैरेक्टर खत्म होने वाला है, जिसका अंत खलनायक करेगा. 

खत्म होगा ACP प्रद्युम्न का किरदार
टीवी शो सीआईडी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में एसीपी प्रद्युम्न के किरदार का अंत हो जाएगा. इस किरदार को लंबे समय से निभा रहे एक्टर शिवाजी साटम को दर्शकों ने शो में काफी पसंद किया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसमें शिवाजी साटम द्वारा निभाए गए एसीपी प्रद्युम्न की मौत होने वाली है. अपने तेज नेतृत्व के लिए जाने-माने किरदार की मौत बम विस्फोट में हो जाएगी. हालांकि सीआईडी ने पहले भी कई बार किरदारों को वापस लाया है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह शो भी खत्म होगा या नहीं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बम विस्फोट में होगी मौत 
बता दें कि फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया इस शो में खलनायक बारबोसा के किरदार में नजर आएंगे. खलनायक ही बम विस्फोट के जरिए हमला करेंगे और इस धमाके में सभी सदस्य तो बच जाएंगे, लेकिन एसीपी की जान चली जाएगी. इस शो के सूत्रों ने बताया कि इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हो गई है और इसे जल्द ही स्ट्रीम किया जाएगा. मेकर्स ने इस ट्विस्ट को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है ताकि जब यह ऑनएयर हो, तो दर्शकों को तगड़ा झटका लगे. 

Read More
{}{}