Dalljiet Kaur Divorce: दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और निखिल पटेल (Nikhil Patel) का झगड़ा जग जाहिर हो चुका है. दोनों की शादी को हुए चंद महीने ही बीत हैं कि अब तलाक की सुनवाई केन्या की कोर्ट में चल रही है. वहीं अब कोर्ट में क्या कुछ हुआ उसे दलजीत ने सोशल मीडिया पर लिखा और पति निखिल पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए. हालांकि इस पोस्ट को अब एक्ट्रेस ने डिलीट कर दिया है.
क्या मैं मिस्ट्रेस थी...
दलजीत कौर ने कोर्ट की सुनवाई के बाद भड़क उठी हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और कहा कि निखिल ने शादी मानने से इनकार कर दिया है. तो क्या मैं मिस्ट्रेस थीं जो हर जगह एक शादीशुदा की तरह साथ जाया करती थी. एक्ट्रेस ने कहा कि ये उन सभी के लिए जो जानना चाहते हैं कि कोर्ट में आज क्या हुआ.
साबित करना चाहते हैं शादी नहीं हुई
दलजीत ने आगे कहा कि उनके वकील कोर्ट में सिर्फ एक बात साबित करना चाहते हैं कि शादी नहीं हुई. जब एफआईआर दर्ज करवा रही थी तो भारतीय पुलिस ने कहा था कि गवाहों के साथ परंपराएं उसे जेल में डालने के लिए काफी हैं. देखते हैं अब क्या होता है. लेकिन शादी से इनकार करने पर उसे और उसके परिवार को शर्म आनी चाहिए. शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश करना आपकी खूबी है लेकिन मैं पटेल बनकर शर्मिंदा हूं.
नहीं डरती
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उन लोगों से नहीं डरती जो मेरा साथ देने की बजाय कोने में छिपे हैं. मैंने ये सोचकर दोस्त बनाए कि आप सभी भारतीयों की तरह हैं जो सच्चाई के साथ खड़े हैं. आपको बता दें, निखिल पटेल से पहले दलजीत की शादी शालीन भनोट से की थी. हालांकि कई साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.