trendingNow12706275
Hindi News >>टीवी
Advertisement

धनश्री वर्मा को मिला खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर? सलमान खान ने भी भेजा ये धांसू ऑफर

युदवेंद्र चहल से तलाक लेने के बाद धनश्री वर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए गए हैं कि धनश्री को तमाम मेकर्स ने नए-नए प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच किया है. 

धनश्री वर्मा को मिले इन शोज के ऑफर
धनश्री वर्मा को मिले इन शोज के ऑफर
Garima Singh|Updated: Apr 05, 2025, 08:16 AM IST
Share

Dhanashree Verma Latest News: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ हुए तलाक के बाद धनश्री वर्मा लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. तलाक के बाद मिले हुए एलुमनी को लेकर कई लोगों ने धनश्री को आड़ों हाथ ले लिया था. अब एक्ट्रेस नई वजहों से सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बढ़ती हुई पॉपुलैरिटी को देखकर धनश्री वर्मा को टीवी के कई रियलिटी शोज के मेकर्स ने अप्रोच किया है.

इन 2 शोज के लिए सामने आया नाम 
इंडिया फोरम की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो धनश्री वर्मा को सलमान खान के अपकमिंग शो बिग बॉस ओटीटी 4 के मेकर्स ने अप्रोच किया है. बता दें कि धनश्री सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. साथ ही वो एक कोरियोग्राफर भी हैं. सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. अगर धनश्री की एंट्री बिग बॉस में होती है तो वाकई में लोगों को खूब एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. इसी के साथ धनश्री का नाम रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए भी सामने आ रहा है. बता दें कि इस खतरनाक शो की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. 

Anupama एक्ट्रेस Rupali Ganguly को ऑनस्क्रीन सासू मां ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा- 'कभी ना छोड़े'

इस हसीना को भी किया गया अप्रोच
अपूर्वा मखीजा ने बीते दिनों इंडियाज गॉट लैटेंट की वजह से सुर्खियां बटोरी. इस शो में आपत्तिजनक टिप्पणी देने के लिए अपूर्वा भी लोगों के निशानों पर आई थीं. हाल ही में अपूर्वा ने फिल्म इंडस्ट्री में भी एंट्री मारी है. अपूर्वा ने कुछ समय पहले ही रिलीज हुई इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां से डेब्यू किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपूर्वा और धनश्री का नाम जल्द ही दोनों में से किसी भी शो के लिए जल्द ही फाइनल हो सकता है. 

Read More
{}{}