trendingNow12520628
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'तारक मेहता..' के 'जेठालाल' ने पकड़ लिया था असित मोदी का कॉलर? सच आया सामने; एक्टर बोले- 'मैं बस चारों तरफ से..'

Dilip Joshi: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल, दिलीप जोशी, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ झगड़े की अफवाहों को सुर्खियों में बने हुए हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि वो शो छोड़ने वाले हैं. इसी बीच इन सभी अफवाहों पर एक्टर का रिएक्शन आया है. जहां उन्होंने बताया...

Dilip Joshi On Fighting Rumors With Asit Modi
Dilip Joshi On Fighting Rumors With Asit Modi
Vandana Saini|Updated: Nov 19, 2024, 10:45 AM IST
Share

Dilip Joshi On Fighting Rumors With Asit Modi: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल, दिलीप जोशी इन दिनों शो के शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ झगड़े की अफवाहों को सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों के बीच हाथापाई की खबरें सामने आई थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर एक्टर दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित कुमार मोदी के बीच बहस हो गई. बताया जा रहा है कि दिलीप ने कुछ दिन की छुट्टी मांगी थी. 

लेकिन मेकर्स ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसी के चलते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. हालांकि, अब दिलीप जोशी ने इन खबरों को खारिज करते हुए बयान दिया और इन सभी बातों को गलत और झूठा बताया. उनका बयना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं बस ये साफ करना चाहता हूं कि जो अफवाहें मेरे और असित भाई के बारे में फैल रही हैं, वो पूरी तरह गलत हैं. इन्हें देखकर बहुत दुख होता है'. 

दिलीप जोशी ने गलत और झूठी बताई अफवाहें

उन्होंने कहा, 'ये शो मेरे लिए और लाखों दर्शकों के लिए बेहद खास है. जब लोग ऐसी बेबुनियाद बातें फैलाते हैं, तो यह हमें ही नहीं, बल्कि हमारे दर्शकों को भी ठेस पहुंचाती हैं. ये देखकर दुख होता है कि एक ऐसा शो, जिसने इतने सालों से लोगों को खुशी दी है, उसके बारे में नकारात्मकता फैलाई जा रही है. हर बार ऐसी अफवाहें सामने आती हैं, तो हमें सफाई देनी पड़ती है, जो काफी थकाने वाला और परेशान करने वाला होता है. ये सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि उन सभी फैंस के लिए भी दुखद है जो इस शो को दिल से चाहते हैं'. 

'भाई साहब..' कॉन्सर्ट में फैन ने आयुष्मान पर उड़ाए डॉलर्स, तो एक्टर का आया मजेदार रिएक्शन; देखते ही देखते वायरल हो गया VIDEO

दिलीप जोशी ने छोड़ेंगे शो 

एक्टर ने आगे कहा, 'पहले तो ये अफवाह उड़ी कि मैं शो छोड़ रहा हूं, जो बिल्कुल गलत है. अब हर कुछ हफ्तों में कोई नई कहानी सामने आ जाती है, जो असित भाई और शो की छवि खराब करने की कोशिश करती है'. उन्होंने कहा, 'ये सब देखकर बहुत निराशा होती है और कभी-कभी लगता है कि शायद कुछ लोग इस शो की सफलता से ईर्ष्या कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कौन फैला रहा है, लेकिन मैं साफ कहना चाहता हूं कि मैं यहीं हूं, हर दिन पूरे प्यार और जुनून के साथ काम कर रहा हूं और कहीं नहीं जा रहा'. 

15 साल से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन 

इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनकर मुझे गर्व है और मैं इसे जारी रखूंगा. हम सभी इस शो को बेहतर बनाने के लिए एकजुट हैं. मैं बस यही चाहता हूं कि मीडिया ऐसी झूठी खबरें छापने से पहले तथ्यों की जांच करे. चलिए, नकारात्मकता पर ध्यान देने की बजाय इस शो से मिलने वाली खुशी और सकारात्मकता पर फोकस करें'. बता दें, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी समय से प्रोड्यूसर असित मोदी और बाकी कलाकारों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. ये शो पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}