trendingNow12636750
Hindi News >>टीवी
Advertisement

कैसे लगी दीपिका कक्कड़ को चोट? पति शोएब ने शेयर की हेल्थ अपडेट; बोले- 'नजर लग सकती है..'

Dipika Kakar Gets Injured: इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहीं दीपिका कक्कड़ को लेकर उनके पति शोएब इब्राहिम ने एक बड़ी ही चौंकाने वाली खबर दी है. उन्होंने बताया कि दीपिका को चोट लग गई है. शोएब के वीडियो में दीपिका अपने हाथ पर पट्टी (स्लिंग) बांधे हुए नजर भी आ रही हैं. 

Dipika Kakar Gets Injured During MasterChef
Dipika Kakar Gets Injured During MasterChef
Vandana Saini|Updated: Feb 08, 2025, 06:13 AM IST
Share

Dipika Kakar Gets Injured During MasterChef: टीवी शो 'ससुराल सिमर' का से पॉपुलर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 12' की विनर दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सुनाई. जिसने उनके फैंस को भी परेशान कर दिया. हाल ही में शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दीपिका को हाथ में चोट आई हैं. 

वीडियो में दीपिका भी शोएब के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही उनको बाएं हाथ में स्लिंग पहने देखा जा सकता है. वीडियो में शोएब ने दीपिका की चोट के बारे में बताया और डॉक्टर्स ने उन्हें क्या सलाह दी, इसकी भी जानकारी दी. शोएब ने बताया कि दीपिका दर्द से रोते हुए घर लौटी थीं, जिसके बाद वे तुरंत डॉक्टर के पास गए. दीपिका ने बताया कि जब वे सांस ले रही थीं, तो उनके हाथ में तेज दर्द हो रहा था, जिसे सहन करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

हाथ में लगी पुरानी चोट हुई ताजा 

ये दर्द इतना बढ़ गया था कि उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी. इस घटना के बाद शोएब ने फैंस को दीपिका की सेहत को लेकर अपडेट दिया. डॉक्टर्स की जांच के बाद पता चला कि दीपिका को पहले भी किसी समय चोट लगी होगी और ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने से वो ट्रिगर हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि दीपिका को पूरी तरह हाथ स्थिर रखने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें इसे ज्यादा हिलाने-डुलाने से बचना होगा. 

'कंट्रोल उदय, कंट्रोल..' घर पर ऐसे सिचुएशन संभालते हैं विक्की, कैटरीना के साथ मजाक में बन जाते हैं 'नाना'

'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में आ रहीं नजर 

उन्होंने सलाह दी कि दीपिका अपने काम कर सकती हैं, लेकिन जब आराम करें तो हाथ को स्लिंग में रखें. दीपिका इस समय सोनी टीवी के रियलिटी शो 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं. इस शो को कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वो शो की शूटिंग कर सकती हैं, लेकिन अगर दर्द बढ़ता है, तो उन्हें आराम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब भी वे काम नहीं कर रही होंगी, तब वे अपने हाथ को स्लिंग में रखेंगी, ताकि चोट जल्दी ठीक हो सके. 

लंबे समय बाद टीवी लौटीं दीपिका

शोएब ने ये भी कहा कि दीपिका को नजर लग सकती है, क्योंकि पिछले हफ्ते उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा. उन्होंने ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में पहला इम्यूनिटी पिन जीता, जिससे वे बहुत खुश थीं. दीपिका लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं और उनके फैंस काफी खुश हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}