trendingNow12768819
Hindi News >>टीवी
Advertisement

दीपिका कक्कड़ के घर आई खुशखबरी, ननद सबा बनीं मां, सनी ने कान में पढ़ी अजान

Dipika Kakkar की ननद सबा ने फैंस को गुड न्यूज दी है. सबा बेबी बॉय की मां बन गई है.लेटेस्ट ब्लॉग में सबा के पति सनी ने इस खुशखबरी को फैंस और परिवार के साथ शेयर किया.   

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा
Shipra Saxena|Updated: May 22, 2025, 03:46 PM IST
Share

Dipika Kakkar Nanad Saba Baby: दीपिका कक्कड़ के घर इस वक्त खुशी और तकलीफ दोनों का माहौल है. दीपिका जहां एक ओर अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी ट्यूमर की सर्जरी जल्द होने वाली हैं तो वहीं एक गुड न्यूज भी आई है. शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका की सगी ननद सबा को बेटा हुआ है. ये खबर खुद सबा के पति ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में दी है जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

सबा को हुआ बेबी बॉय

दीपिका कक्कड़ की तरह उनकी ननद सबा भी यूट्यूबर बन गई हैं. सबा अपनी रोजाना की छोटी से छोटी चीज को भी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. कुछ दिन पहले सबा ने ब्लॉग में खुद बताया था कि वो अपनी भाभी दीपिका के ट्यूमर की खबर से काफी परेशान थीं. यहां तक कि उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी मांगी थी. 

सनी ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो
सबा के पति सनी ने अस्पताल में सबा के एडमिट होने से बेबी के आने तक की एक-एक जानकारी फैंस को दी. साथ ही परिवार को खुशखबरी देते हुए वीडियो भी बनाया. वीडियो में सनी अपनी अम्मी को बताते हैं कि बेटा हुआ है. ये सुनकर वो खुशी से उन्हें गले लगा लेते हैं. वहीं, शोएब की मां भी सनी को खुशखबरी सुन बधाई देती हैं.

नहीं की कोई खरीददारी
सनी ने न्यूबॉर्न बेबी को कान में अजान सुनाई. वहीं सबा ने ब्लॉग में बताया कि भाभी दीपिका की तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने कोई भी खरीददारी नहीं की थी. आपको बता दें, सबा शादी के बाद मिसकैरिज का दर्द झेल चुकी हैं. इसी कारण से वो इस बार काफी डरी हुई थीं. सबा ने बताया था कि इस प्रग्नेंसी जर्नी में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हें पीसीओडी था जिसकी वजह से बार-बार डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेना पड़ता था.

Read More
{}{}