trendingNow12554384
Hindi News >>टीवी
Advertisement

इस काम में बिजी हैं दिव्यांका त्रिपाठी, एक पल की भी नहीं है फुरसत, शेयर की PHOTOS

टीवी एक्ट्रेस Divyanka Tripathi इन दिनों काफी बिजी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की और अपने उस काम के बारे में बताया जिसकी वजह से उनके पास बिल्कुल भी वक्त नहीं है.  

दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी
Shipra Saxena|Updated: Dec 11, 2024, 11:12 PM IST
Share

Divyanka Tripathi Busy in Wedding Preparation: अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर चुकीं टीवी की इशि मां (Divyanka Tripathi) ने इन दिनों वेडिंग प्रिपरेशन में बिजी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शादी के घर की झलक दिखाई और बताया कि उन्हें बहुत मजा आ रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा, 'मिलना मिलाना, साथ तैयारियां करना, साथ खाना, घर की शादी मतलब हर पल आनंददायक.'

शादी की तैयारियों में बिजी एक्ट्रेस
शेयर की गई तस्वीरों में से एक में वह अपने परिवार के साथ पोज देती तो दूसरी में अपने पति विवेक दहिया के साथ खड़ी नजर आईं. एक वीडियो में दिव्यांका शादी में दिए जाने वाले तोहफों की लिस्ट बनाती दिख रही हैं, जिसमें उनके साथ फैमिली के अन्य लोग दिखाई दिए. दूसरी वीडियो में विवेक हॉर्स राइडिंग के लिए तैयार दिखे.

 

जया बच्चन का फोन आते ही अमिताभ बच्चन की हालत हो जाती है खराब, वजह जान नहीं रुकेगी हंसी

अबु धाबी की फोटोज हुई थीं खूब वायरल
दिव्यांका त्रिपाठी की गिनती उन सितारों में की जाती है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने पोस्ट साझा करते रहते हैं. हाल ही में पति विवेक के साथ अबूधाबी पहुंची अभिनेत्री ने वेकेशन की झलक दिखाई थी. वहां दिव्यांका एआर रहमान के कॉन्सर्ट में भी शामिल हुई थीं.

 

 

इंस्टाग्राम पर छु‌ट्टियों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, 'अबू धाबी में हमें बहुत कुछ मिला, यहां पर हमें आनंद के साथ रोमांच और सहजता सब कुछ मिला. हम जल्द ही और भी बहुत सी चीजों के साथ वापस आएंगे.'

 

 

इन शोज में आईं नजर
शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका और विवेक एक-दूजे के साथ समंदर किनारे खड़े होकर पोज देते नजर आए. एक वीडियो में दिव्यांका और विवेक बोट राइड करते नजर आए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने शुरुआत रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' में भाग लेने के साथ किया था। इसके बाद दिव्यांका ने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में काम किया था. अभिनेत्री 'खाना खजाना', 'नचले वे विद सरोज खान', 'जोर का झटका: टोटल वाइपआउट', 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो में भी भाग ले चुकी हैं.

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal 

पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}