Divyanka Tripathi-Vivek Dahiya: टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस कपल को साथ में फैंस काफी पसंद करते हैं. दिव्यांका ने कई फेमस शोज में काम करके लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. दिव्यांका ने साल 2016 में विवेक दहिया से शादी की थी और आज 8 जुलाई को कपल की शादी को पूरे 9 साल हो चुके हैं. कपल ने भोपाल में हिंदू रीति-रिवाज से धूमधाम से शादी की थी. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया शादीशुदा नहीं हैं.
'हमारी शादी नहीं हुई'
दरअसल, हाल ही में फैमिली के साथ यूट्यूब वीडियो में विवेक ने इस बात का खुलासा किया. वीडियो में विवेक ने मजाक में कहा कि उन्होंने अभी तक दिव्यांका से शादी नहीं की और फिर हंसने लगे. इसके बाद विवेक ने क्लियर करते हुए फैंस को बताया कि बीते 9 सालों से उन्होंने अपनी शादी को रजिस्टर नहीं करवाया है. विवेक ने बताया कि शादी नहीं हुई है का मतलब है कि हम दोनों ने अभी तक मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई नहीं किया है. हमारा अभी मैरिज का रजिस्ट्रेशन होना बाकी है.
तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
वहीं इस दौरान विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में विवेक ने एक इंटरव्यू में तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि हमे बहुत मजा आ रहा है. मैं और दिव्यांका बहुत जोर-जोर से हंस रहे थे. हम लोग आइसक्रीम खाते हुए सोच रहे थे कि अगर यह थोड़ा और लंबा चला तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे.
विवेक ने आगे कहा कि "मुझे पता है कि ऐसी बातें क्यों कही जाती हैं ताकि लोग आएं और देखें. मगर उसमें कुछ होता नहीं है." बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी को आज 8 जुलाई को 9 साल पूरे हो चुके हैं. कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश हैं और अपनी जिंदगी के हर एक पल को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.