दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने पति विवेक दहिया के साथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा की. इस दौरान एक्ट्रेस ने क्लिक की गई फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें कपल को एक मंदिर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है.
पोस्ट में एक्ट्रेस ने मंदिर के लोकेशन का खुलासा नहीं किया है. तस्वीरों में दिव्यांका को नेवी ब्लू सूट में देखा जा सकता है, जबकि विवेक ने सफेद टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी है. उन्हें भगवान शिव और देवी दुर्गा की पूजा करते देखा जाता है.
दिव्यांका ने क्या कहा
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ओम नमः शिवाय... ओम दुर्गाय नमः... श्री गणेशाय नम. हम अपने चाहने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं, आप हमारी प्रार्थनाओं का एक अभिन्न हिस्सा हो.'
दिव्यांका त्रिपाठी का कामकाज
वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह पिछली बार 'अदृश्यम' में इंस्पेक्टर पार्वती सहगल के रूप में दिखाई दी थी. इसमें एजाज खान रवि वर्मा की भूमिका में हैं. यह शो सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है.
हाथ में लग गई थी चोट
कुछ दिन पहले ही दिव्यांका त्रिपाठी ऊंचाई से गिर गई थी. इस हादसे में उन्हें काफी चोट आई थी. इस चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा था. बाद में पता चला था कि उनके हाथ की दो हड्डियां भी टूट गई थी. खुद विवेक दहिया ने वाइफ के बारे में बताया था.
इनपुट: एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.