trendingNow12696453
Hindi News >>टीवी
Advertisement

गौतमी कपूर ने उतारी एकता कपूर की नकल, वेट लॉस पर कसा था तंज, पत्नी ने दिया जवाब, कहा- बड़े नहीं, छोटे अच्छे लगते हैं!

Ram Kapoor and Ekta Kapoor Clash: कुछ वक्त पहले राम कपूर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को शॉक्ड कर दिया था. वहीं लंबे समय से एकता कपूर और राम कपूर में अनबन की खबरें सामने आ रही थीं. अब राम की पत्नी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखने के बाद इन खबरों पर मुहर लगती हैं.  

Ram Kapoor and Ekta Kapoor Clash
Ram Kapoor and Ekta Kapoor Clash
Kajol Gupta |Updated: Mar 27, 2025, 05:21 PM IST
Share

Ekta  Kapoor and Ram Kapoor Clash: टीवी के फेमस एक्टर राम कपूर ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है. वह टीवी से लेकर बॉलीवुड तक एक जाना-माना नाम है. उन्होंने कई शोज में काम किया है. हालांकि, बीते कई दिनों से राम कपूर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले कई दिनों से राम कपूर और एकता कपूर में अनबन और झगड़े की खबरें सामने आ रही थीं. हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों में से किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया था. 

पत्नी गौतमी कपूर ने बनाया वीडियो
पिछले कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने एक वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि एकता ने राम कपूर को वीडियो के जरिए तंज कसा है. जिसके बाद अब राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने अनबन और झगड़े की खबरों पर मुहर लगा दी है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

हमें बड़े नहीं, छोटी ही अच्छे लगती हैं
दरअसल, गौतमी कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एकता कपूर की नकल उतारते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने कहा कि क्या मुझे एंटी- इंफ्लेमेटरी डाइट करनी चाहिए. क्या मुझे ओजेम्पिक लेना चाहिए और इन सबसे ऊपर क्या मुझे अपना मुंह बंद कर लेना चाहिए, पर मुझे लगता है कि मेरे लिए जिम ही काफी है. वीडियो में गौतमी कपूर आगे कहती हैं कि क्योंकि हमें बड़े नहीं, छोटी ही अच्छे लगती हैं. वहीं वीडियो में गौतमी एकता की तरह एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं और अंत में वीडियो में जोर से हंस देती हैं. 

जियो और जीने दो
वीडियो शेयर करते हुए गौतमी कपूर ने कैप्शन में लिखा कि जिसे जो पसंद हो, उसे वो करने दो, जियो और जीने दो. अंत में क्या मायने रखता है, वो है सेहत, खुशी और शांति. किसी को जज न करें. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बता दें कि राम कपूर ने हाल ही में काफी वजन कम किया है. उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया था. राम के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद एकता ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरा वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है, कोई बता दो मुझे क्या करना चाहिए. क्या मुझे एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट को फॉलो करना चाहिए या फिर मुझे ओजेम्पिक लेना चाहिए और इन सबसे ऊपर, अपना मुंह बंद रखना चाहिए या छोड़ दूं. हमें बड़े ही अच्छे लगते हैं. 

Read More
{}{}