trendingNow12855506
Hindi News >>टीवी
Advertisement

ALTT पर लगा बैन, तो जमकर भड़कीं एकता कपूर, बोलीं- ‘तीन साल पहले ही...’

Ekta Kapoor: हाल ही में सरकार ने अश्लील कंटेंट के चलते ALTT समेत 25 ऐप्स पर बैन लगाया है. इसी बीच एकता कपूर ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि अब उनका या शोभा कपूर का ALTT से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा...

ALTT पर लगा बैन, तो जमकर भड़कीं एकता कपूर
ALTT पर लगा बैन, तो जमकर भड़कीं एकता कपूर
Vandana Saini|Updated: Jul 26, 2025, 06:16 AM IST
Share

Ekta Kapoor Clarifies On ALTT Ban: हाल ही में सरकार ने अश्लील कंटेंट के चलते ALTT समेत 25 ऐप्स पर बैन लगाया है. इसी बीच एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका और उनकी मां शोभा कपूर का ALTT ऐप से कोई भी लेना-देना नहीं है. जून 2021 में वे इससे अलग हो चुके हैं. ये बयान तब सामने आया जब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने ALTT समेत कई 25 प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है. 

सरकार ने ये कदम उन ऐप्स पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री दिखाने के चलते उठाया है. मंत्रालय ने कहा कि इन ऐप्स ने विज्ञापनों के जरिए अश्लील कंटेंट फैलाया, जिससे समाज में गलत मैसेज गया. सरकार की ओर से बैन किए गए कुल 25 डिजिटल प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों में ALTT के साथ-साथ ULLU, Big Shots, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App और Jalva App शामिल हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

ऐप्स बैन होने पर क्या बोलीं एकता कपूर? 

इन सभी पर अश्लील वीडियो और उससे जुड़े प्रमोशनल मटेरियल दिखाने का आरोप लगा है. मंत्रालय ने ये कदम देश में बढ़ती डिजिटल अश्लीलता को रोकने के लिए उठाया है. एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए बताया कि ALTT अब Balaji Telefilms का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा, 'ALT Digital Media Entertainment Ltd. का Balaji Telefilms में विलय हो चुका है और 20 जून 2025 से ALTT Balaji Telefilms द्वारा चलाया जा रहा है'. 

लोगों के साथ सच में घटी ऐसी खौफनाक घटनाएं, जिन्हें सुनकर पड़ जाएंगे सुन्न, कांप उठेगी रूह, फिर भी देखे बिना रह नहीं पाएंगे 11 सीजन

2021 में ALTT से तोड़ लिया था नाता 

उन्होंने आगे बताया, 'हम पहले ही साल 2021 में ALTT से अलग हो चुके हैं'. उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे सही जानकारी लोगों तक पहुंचाए. Balaji Telefilms की तरफ से भी ये बयान दिया गया कि उनकी कंपनी पूरी तरह से कानूनी नियमों का पालन करती है और हाई स्टैंडर्ड के साथ ऑपरेट करती है. उन्होंने ये भी कहा कि एकता और शोभा कपूर का ALTT से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है. अगर कोई इस फैक्ट के खिलाफ कुछ कहता है तो वो पूरी तरह गलत है.

ALTT के बोल्ड कंटेंट पर छिड़ा बवाल

एकता कपूर पहले भी ALTT के बोल्ड कंटेंट को लेकर अपनी बात रख चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी, तब जान-बूझकर कुछ जोखिम भरे कंटेंट दिखाए थे. उन्होंने बताया था कि एक बार उनके घर के बाहर प्रदर्शन भी हुआ, क्योंकि कुछ लोगों को उस कंटेंट से आपत्ति थी, लेकिन उन्होंने डटकर इसका सामना किया. हालांकि, बाद में इस ऐप और इस पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर बवाल बढ़ता ही गया. 

Read More
{}{}