Ekta Kapoor: टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम एकता कपूर को कौन नहीं जानता है. एकता कपूर पिछले 30 सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों कक का सफर पूरा किया है. साल 2025 में एकता को मनोरंजन में कदम रखे तीन दशक पूरे हो जाएंगे और उन्होंने 21वीं सदी के पहले दो दशकों तक इंडियन टेलीविजन के कामकाज को काफी अच्छा किया है. साल 1990 के दशक में टेलीविजन पर ज्यादा सीरियल नहीं आते थे. उस वक्त केवल दो सफल शो, शांति और स्वाभिमान के अलावा कुछ नहीं था. तब एकता कपूर ने 'मानो या ना माने' और 'हम पांच' से अपनी पहचान बनाई और 'घर एक मंदिर' और 'कोरा कागज' ने उनके लिए माहौल बदल दिया. एकता को एहसास हुआ कि भारत के मेलोड्रामा के दीवाने लोग इडियट बॉक्स पर उसे मिस कर रहे थे.
इस दौरान बिग बॉस और इंडियन आइडल जैसे शो भी 2025 में इसका आधा नहीं छू सकते. उस दौर में एकता के धारावाहिक का ऐसा बोलबाला था. एकता ने एक ढांचा तैयार किया और सितारों को भी तैयार किया. टीवी स्टार स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर और रोनित रॉय से लेकर अगली पीढ़ी तक, जिसमें मौनी रॉय, सुशांत सिंह राजपूत और कई स्टार्स शामिल हैं. भारतीय टेलीविजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा एकता कपूर हैं.
एकता कपूर ने टीवी को महिलाओं के लिए एक मंच बनाया और इसके बाद महिलाएं शो का चेहरा बन गईं. ऐसा पहले शांति और तारा में किया गया था, लेकिन उसमें काफी छोटा रोल था, जिसके बाद एकता ने तुलसी, कुसुम और प्रेरणा के साथ घर-घर पहचान बनाई. यह सभी अभिनेत्रियां बहुत जल्द ही टेलीविजन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्टार बन गई.
पिछले दो दशकों में टीवी के धारावाहिक बनाने में शायद ही कुछ बदलाव हुआ है. ज्यादातर अभी भी बालाजी द्वारा बनाए गए फॉर्मूले का पालन करते हैं. कुछ भी नया कोई करता है तो वो बंद हो जाता है. लेकिन आज के दौर में काफी ज्यादा ऑप्शन होने के बावजूद के-ड्रामा फॉर्मूला अभी भी सबसे अच्छा काम करता है. हालांकि उन शो में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली महिलाओं के प्रति अंधविश्वास है. वहीं नागिन के साथ उन्होंने भारतीय दर्शकों पर विचित्र दुनिया को भी उजागर किया और दर्शक अभी भी इससे उबर नहीं पाए हैं. इस दौर में नागिन सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.