एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने पहली बार दो बार हुए तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में दो असफल शादी को लेकर रिएक्ट किया है. बिपाशा बसु के साथ एक्टर ने तीसरी शादी की. अब दोनों की एक बेटी है देवी. करण सिंह ग्रोवर ने ये भी बताया कि आजतक आखिर वह चुप क्यों थे. कैसे उन्होंने 20 साल में कई जिदंगियों को जिया है.
'बॉम्बे टाइम्स' को दिए इंटरव्यू करण सिंह ग्रोवर ने दो बार हुए तलाक पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, 'ब्रेकअप हो या तलाक, इसमें कुछ भी अच्छा नहीं होता है. जब इंसान मूव ऑन करता है तो उन्हें रिलाइज होता है कि जो हुआ सही था. ये अच्छी बात है. मुझे कभी भी ये नहीं लगा कि मुझे इस चीज पर बात करनी चाहिए. मैं नहीं चाहता कि लोग आए फिर बकवास सी बातें करें.'
तलाक पर बोले करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर ने आगे कहा, 'मुझे प्यार और खुशी देना अच्छा लगता है. सबका अपने उतार-चढ़ाव से डील करने का तरीका अलग होता है. मुझे लगता है कि हर किसी को हक है कि वह अपनी प्राइवेसी को बनाए रखे और अपनी चीजों को संभाले.'
बिपाशा के लिए क्या कहा
जिंदगी को खूबसूरत बनाने का श्रेय करण सिंह ग्रोवर बिपाशा बसु को देते हैं. उन्होंने कहा कि पत्नी ने उनकी जिंदगी में नए रंग भर दिए. वह काफी सपोर्टिव हैं. उन्होंने हर मोड़ पर साथ दिया है और वह काफी स्वीट हैं.
करण सिंह ग्रोवर ने की तीन शादियां
मालूम हो, करण सिंह ग्रोवर की पहली शादी साल 2008 में एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से हुई. मगर सालभरबाद दोनों का तलाक हो गया. फिर साल 2012 में उन्होंने फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ सातफेरे लिए. ये रिश्ता भी ज्यादा टिक न सका और दो साल बाद दोनों अलग हो गए. फिर करण ने तीसरी शादी 2016 में बिपाशा बसु संग की.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.