trendingNow12081856
Hindi News >>टीवी
Advertisement

बादशाह और करण कुंद्रा के बाद गौहर खान ने भी किया मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Gauahar Khan Supports Munawar Faruqui: गौहर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर मुनव्वर का सपोर्ट किया है. उन्होने वीडियो में मुनव्वर की तारीफ की और फैंस से वोट करने की भी अपील की. 

बादशाह और करण कुंद्रा के बाद गौहर खान ने भी किया मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट, वीडियो शेयर कर कही ये बात
Geetu Katyal|Updated: Jan 27, 2024, 08:47 PM IST
Share

Gauahar Khan Supports Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 के विजेता का नाम जानने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. आम लोगों के साथ-साथ सितारे भी लगातार अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए खुलकर अपील करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इंडस्ट्री के कई सितारे मुनव्वर फारूकी को विजेता बनते हुए देखना चाहते हैं. अब गौहर खान का नाम भी इन सितारों की लिस्ट में शामिल हो गया है. आइए जानते हैं उन्होंने मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट करते हुए क्या कहा. 

 गौहर खान ने भी किया मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट

गौहर खान बिग बॉस 7 की विजेता रह चुकी हैं. हर सीजन को वो लगातार फॉलो करती हैं और खुलकर अपने विचार भी रखती हैं. बिग बॉस 17 के घर में वो मुनव्वर को फॉलो कर रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर रहा, "अगर आपको मुनव्वर की जर्नी अच्छी लगी तो वोट करो. कुछ ही घंटे रह गए हैं. उसकी जर्नी बहुत अच्छी और टेस्टेड रही है. उसके गेम और एंटरटेमेंट के लिए आप उसे वोट करो." इसके बाद एक्ट्रेस ने मुनव्वर को ऑल द बेस्ट भी कहा. 

मुनव्वर को सपोर्ट कर रहे हैं ये सितारे

बादशाह, करण करण कुंद्रा, किंग, प्रिंस नरूला, एमसी स्टेन. करणवीर बोहरा, सुयश राय, जैकलीन फर्नांडिस , मिस्टर फैसु, मनु पंजाबी और ऐसे ही कई सितारे पहले ही मुनव्वर फारूकी का सपोर्ट कर चुके हैं. इसके साथ-साथ मुनव्वर के फैन पेज भी लगातार उनका सपोर्ट करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

मुनव्वर फारूकी ने दी तगड़ी टक्कर

मुनव्वर फारूकी शो को जीतेंगे या नहीं, ये बात को कल ही पता चलेगी. मगर हां, ये साफ है कि उन्होंने पूरे गेम को हिलाकर रख दिया था. दर्शकों को उनका गेम काफी पंसद आया है. एंटरटेंमेंट के लिहाज ने भी मुनव्वर की जर्नी काबिले तारीफ रही है. 

Read More
{}{}