Gautami Kapoor on Ram Ekta Rift: राम कपूर और एकता कपूर के बीच हुए विवाद को लेकर अब उनकी वाइफ और एक्ट्रेस गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) ने रिएक्ट किया है. गौतमी हाल ही में हुए एक फैशन इवेंट में पहुंची थीं. जहां पर उनके राम कपूर और एकता कपूर के बीच हुए विवाद को लेकर सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कोई भी शिकायत नहीं है.
जियो और दूसरों को भी जीने दो
गौतमी कपूर से एकता और राम कपूर के बीच छिड़े विवाद पर रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे लगता है कि अच्छी तरह से जियो और दूसरों को भी जीने दो. मैं बहुत खुश हूं और पीस में हूं. आखिर में यही मैटर करता है.'
क्या एकता कपूर संग काम करेंगी गौतमी?
इसके बाद गौतमी से पूछा गया कि क्या राम और एकता के साथ उन्हें काम करने को मिलेगा तो क्या वो करेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए गौतमी ने कहा- 'ये तो बहुत अमेजिंग है.एकता राम और मैं. क्या बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. मैं उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मैं दोनों के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं.'
नहीं है कोई शिकायत
वहीं गौतमी से पूछा गया कि क्या उनके मन में एकता को लेकर कुछ भी नहीं है.ऐसे में गौतमी ने कहा- 'नहीं, बिल्कुल नहीं. मैं ऐसी पर्सन हूं ही नहीं, जो मन में चीजों को लेकर बैठी रहे. में बहुत खुश हूं. जिंदगी बहुत छोटी है. हम लोगों को जमकर एन्जॉय करना चाहिए.'
हार्दिक पंड्या संग तलाक का सवाल सुनते ही नताशा ने झाड़ा पल्ला, किया ऐसे रिएक्ट, VIDEO Viral
वायरल हुआ था मिमिक्री वीडियो
दरअसल, गौतमी कपूर ने एकता कपूर और राम के विवाद के बीच एक मिमिक्री वीडियो शेयर किया था.जिसे लोगों ने एकता कपूर को करारा जवाब देने वाले एंगल से देखा. इसे लेकर गौतमी ने विक्की लालवानी के इंटरव्यू में कहा- 'मैंने ऐसा किसी बदले की भावना के साथ नहीं किया था. ये सोशल मीडिया ने इसे कितना हाइप कर दिया. लोगों के बीच में डिबेट होने लगा कि मैंने किस एटीट्यूड से किया.' आपको बता दें, एक इंटरव्यू में राम कपूर ने कहा था वो 'बड़े अच्छे लगते हैं' मैं एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन किस करने में अनकंफर्टेबल थे. बाद में एकता कपूर ने बिना किसी का नाम लिए ये कहा था कि अनप्रोफेशनल लोग चुप ही रहे. जिसे राम कपूर पर पलटवार के तौर पर देखा गया. इसके बाद गौतमी के बयान और वीडियो से इसे और हवा मिली.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.