trendingNow12700524
Hindi News >>टीवी
Advertisement

एकता कपूर की उतारी नकल, दिया मुंहतोड़ जवाब, राम कपूर के वजन का मजाक बनाने पर पत्नी ने किया रिएक्ट

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने लेटेस्ट वीडियो के जरिए एकता कपूर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने उनके पति और टीवी एक्टर राम कपूर की वेट लॉस जर्नी पर तंज कसा था.  

एकता कपूर को गौतमी कपूर का मुंहतोड़ जवाब
एकता कपूर को गौतमी कपूर का मुंहतोड़ जवाब
Garima Singh|Updated: Mar 31, 2025, 07:06 AM IST
Share

Gautami Kapoor Latest Video: टीवी के पॉपुलर एक्टर राम कपूर ने हाल ही में गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के चलते सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. जबरदस्त तरीके से वेट लॉस करने के बाद राम कपूर ने तमाम इंटरव्यू में इसे लेकर बात भी की. साथ ही एक इंटरव्यू में उन्होंने एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' का भी जिक्र किया. इसके बाद काफी बवाल भी हुआ. हाल ही में एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने वजन घटाने के लिए ओजेंपिक जैसी दवाइयों का इस्तेमाल करने वालों पर तंज कसा था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमें तो बड़े ही अच्छे लगते हैं. एकता कपूर के इस वीडियो को लोग राम कपूर से जोड़कर देखने लगे. 

राम कपूर की पत्नी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अब राम कपूर की पत्नी और टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस गौतमी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि गौतमी ने वर्कआउट के दौरान इसे शूट किया है. गौतमी इस वीडियो में हूबहू एकता कपूर की नकल उतारती दिख रही हैं. आखिरी में वह कहती हैं कि हमारे लिए जिम ही काफी है क्योंकि हमें छोटे ही अच्छे लगते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए गौतमी ने कैप्शन में लिखा है, 'जिसे जो पसंद हो...उसे वो करने दो....जियो और जीने दो....आखिर में मैटर करता है...हेल्थ, खुशी और पीस.'

Anupama Promo: अनुपमा में बैक टू बैक आएंगे 2 ट्विस्ट, प्रोमो देख फैंस बोले- 'अब आएगा मजा'

 

राम कपूर ने भी दिया ट्रोलर्स को जवाब
बता दें कि कुछ समय पहले ही बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर राम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने घटे हुए वजन का जिक्र कर रहे थे. इस वीडियो के सामने आते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे. कई लोग ये दावा कर रहे थे कि राम कपूर ने अपना वजन ओजेंपिक जैसी दवाइयों को लेकर ही घटाया है. राम कपूर ने बाद में ट्रोलर्स को जवाब भी दिया.

Read More
{}{}