Roshni Walia Mom Bold Advice: मां बच्चों को हमेशा ऐसी एडवाइज देती है जो उनकी जिंदगी में हमेशा कारगर साबित होती है. लेकिन इस जेन जी एक्ट्रेस को उसकी मां ने ऐसी सलाह दी जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. इसका खुलासा खुद 23 साल की एक्ट्रेस ने किया.
जो भी हूं मां की वजह से हूं
इस एक्ट्रेस का नाम रोशनी वालिया है. रोशनी टेलीविजन में चाइल्ड आर्टिस्ट के बाद बतौर एक्ट्रेस एक्टिव है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने इसे लेकर खुलासा किया. रोशनी ने कहा- 'मैं आज जो कुछ भी हूं, उसमें मां का सेक्रिफ्राइज और मेहनत है. आज मैं जो कुछ भी हूं उसका क्रेडिट मां को जाता है. उन्होंने अपना होमटाउन छोड़ दिया और मुंबई मेरे साथ आ गई. ताकि वो मुझे सपोर्ट कर सकें और मैं अपने सपने पूरा कर सकूं. उनके इस त्याग के बिना मैं इतना दूर तक नहीं आ पाती.'
एडल्ट के साथ काम करके काफी सीखा
'बचपन में काफी सारे टीवी शोज और फिल्मों के सेट पर काफी वक्त बिता चुकीं रोशनी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. एडल्ट के साथ काम करके मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. मैंने इंडस्ट्री की राजनीति को काफी जल्दी समझ लिया. ये काफी यूनीक एक्सपीरियंस था.'
प्रोटेक्शन बहुत जरूरी है...
अपनी मां के बारे में बात करते हुए रोशनी ने कहा कि 'मुझे मेरी मां ने पाला है. उन्होंने मुझे आजादी दी और गाइडेंस दिया. उनके नियम की वजह से मुझे कभी भी प्रेशर फील नहीं हुआ. मेरी मां ने प्रोग्रेसिव पैरेंटिंग स्टाइल में पाला है. वो हमेशा कहती है कि प्रोटेक्शन बहुत जरूरी है. वो मेरी बहनों को भी सेम बात कहती हैं. अब वो ये सब बाते में मुझसे कहती हैं.जाओ और लाइफ को एन्जॉय करो. पार्टी करो और फन करो. आज तुम्हें पीना नहीं है क्या?'
इसमें आने वाली हैं नजर
रोशनी वालिया जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो सबा के किरदार में हैं. इस फिल्म के अलावा 'माई फ्रेंड गनेशा 4', 'मछली जल की रानी है', 'फिरंगी' में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा कई सारे सीरियल्स में भी काम किया है. जिसमें 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'बालिका वधू', 'देवों के देव: महादेव' जैसे कई और शोज में नजर आईं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.