trendingNow12753169
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में नए विलेन की एंट्री, बैक टू बैक आएंगे कई ट्विस्ट, TRP में मचेगा हंगामा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest News: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में हाल ही में भाविका शर्मा की दोबारा एंट्री हुई है. इसके बाद अब मेकर्स जल्द ही एक और नई एंट्री करवाने के मूड में हैं.

'गुम है किसी के प्यार में' में होगी नई एंट्री?
'गुम है किसी के प्यार में' में होगी नई एंट्री?
Garima Singh|Updated: May 11, 2025, 04:17 PM IST
Share

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Entry: एक समय में हिट सीरियल रहा 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों टीआरपी बटोरने की जद्दोजहद में दिखता है. आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के जाने के बाद से ही टीआरपी लिस्ट में ये शो डगमगाता हुआ नजर आया है. तबसे लेकर आज तक इस शो की कहानी में बार-बार कुछ ना कुछ ऐसा ट्विस्ट आया है जिसे लोगों ने उतना पसंद नहीं किया. वहीं कुछ दिन पहले ही शो से वैभवी हंकारे को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसी के साथ टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने शो में तुरंत ही भाविका शर्मा की रीएंट्री करवाई. 

गिरती टीआरपी बना जी का जंजाल 
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो प्रोडक्शन गिरती टीआरपी की वजह से काफी परेशान था, जिसके चलते वैभवी हंकारे को इस शो से बाहर किया गया. नई स्टारकास्ट के आते ही शो की टीआरपी औंधे मुंह गिरी जोकि प्रोडक्शन हाउस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. बता दें कि पुरानी स्टारकास्ट के जाने के बाद शो के मेकर्स दर्शकों को पुराना वाला स्वाद नहीं दे पा रहे थे.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

Mothers Day 2025: 7 महीने पहले मंडप पर फूट-फूटकर रोई थीं मां, सुरभि ज्योति ने शेयर की दिल चीर देने वाली तस्वीरें

'गुम है किसी के प्यार में' में होगी एक और एंट्री 
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि मेकर्स जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' में अजय सिंह की एंट्री करवाने वाले हैं. शो में अजय विलेन का रोल अदा करेंगे. माना जा रहा है कि इस नई एंट्री के साथ ही 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी का लेवल एक फिर से बढ़ जाएगा और टीआरपी के मामले में ये फिर से बड़े शोज को टक्कर देने लगेगा. जिस तरह से मेकर्स इस शो की कहानी में बदलाव लाने के लिए जोरदार मेहनत करने में जुटे है. उसे देखकर लग रहा है कि शायद आने वाले दिनों में इस शो में और भी नई एंट्री हो जाए. 

Read More
{}{}