Devoleena Bhattacharjee Post: छोटे पर्दे की 'गोपी बहू'देवोलीना भट्टाचार्जी पति शाहनवाज शेख और बेटे जॉय के साथ असम के शिवसागर शहर में ऐतिहासिक रंग घर की सैर की.'गोपी बहू' ने परिवार के संग सैर की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की. कुछ तस्वीरों में देवोलीना रंग घर के सामने अकेली पोज देती दिख रही हैं, जबकि बाकी तस्वीरों में उनके साथ उनके पति और बच्चा भी दिखा.
'रंग घर' घूमने निकलीं देवोलीना
इस जगह के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'रंग घर, शिवसागर - प्रकृति की शांति के बीच राजसी वैभव की गूंज... 18वीं शताब्दी का एएक कालातीत स्मारक, रंग घर एशिया के सबसे पुराने अखाड़े के रूप में जाना जाता है. यहां कभी अहोम राजा पारंपरिक खेलों और बिहू उत्सवों का आनंद लेते थे.'
बताई खासियत
अपने फैंस के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए देवोलीना ने आगे लिखा- 'अपने छोटे से परिवार के साथ इस ऐतिहासिक जगह को देखना ऐसा लगा जैसे हम जीते-जागते इतिहास में चल रहे हों - चारों ओर हरे-भरे खेत, शांत आकाश और असम के शाही अतीत की भावना. ऐसे पल यात्रा को सही मायने में खास बनाते हैं. हमें यहां मिली विरासत, कहानियों और मुस्कुराहटों के लिए मैं आभारी हूं.'
कामाख्या मंदिर की शेयर की थी फोटोज
इस महीने की शुरुआत में, देवोलीना अपने परिवार के साथ असम के कामाख्या मंदिर गईं थी. इस प्रसिद्ध मंदिर की अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'गुवाहाटी में प्रकृति की गोद में बसे भगवान शिव के मंदिर भीमाशंकर धाम की यात्रा करके धन्य हो गई. ये पवित्र ज्योतिर्लिंग न केवल एक आध्यात्मिक खजाना है, बल्कि हमारे आसपास की एनर्जी की याद भी दिलाता है. आस्था, शांति और भक्ति के बीच परिवार के साथ पल बिताए, बहुत आभारी हूं.'
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.