trendingNow12713173
Hindi News >>टीवी
Advertisement

40 साल की हुई ये नन्ही बच्ची, बड़े सुपरस्टार है खास कनेक्शन, टीवी इंडस्ट्री की हैं मलिका, बिना केक काटे ऐसे सेलिब्रेट किया बर्थडे

Guess This Tv Actress: फोटो में नजर आ रही ये नन्ही बच्ची 40 साल की हो चुकी हैं, जो टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने हाल ही में अपना 40वां बर्थड कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. खास बात ये है कि उन्होंने बिना केक काटे सत्संग कर अपना जन्मदिन मनाया. चलिए बताते हैं कि कौन है ये बच्ची?  

Arti Singh Celebrate 40th Birthday
Arti Singh Celebrate 40th Birthday
Vandana Saini|Updated: Apr 11, 2025, 08:39 AM IST
Share

Arti Singh Celebrate 40th Birthday: हम यहां किसी और की नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के 'हीरो नंबर 1' कहे जाने वाले गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की बात कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आरती का जन्म 5 अप्रैल, 1985 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था. 

सत्संग कर मनाया 40वां जन्मदिन

5 अप्रैल को उन्होंने शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया.  लेकिन इस जन्मदिन को उन्होंने पब, डिस्क या बार में नहीं बल्कि सत्संग कर खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वो अपने पति दीपक के साथ अपने गुरुजी का सत्संग करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर कर आरती ने बताया, 'मेरे पिता के साथ अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन. 4 महीने पहले मैंने अपने पति से कहा था कि मेरा सपना है कि कभी सिद्धार्थ भैया गुरुजी का सत्संग करें'. 

शेयर किया पार्टी का भी वीडिया 

इसके अलावा आरती सिंह के एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बर्थड पार्टी को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि उन्होंने अपने बर्थडे पर कोई केक नहीं काटा. बल्कि अपने परिवार के साथ बहुत की सिंपल अंदाज में इस खास दिन को मनाया. इस दौरान आरती व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद प्यार लगी रही हैं. साथ ही उनकी बर्थडे पार्टी में उनके बचपन की ढेर सारी फोटो लगी हैं, जिनको वो दिखाती और किस करती नजर आ रही हैं. फैंस को भी वीडियो खूब पसंद आ रहा है. 

ओपनिंग डे पर ‘गदर 2’ की बराबरी नहीं कर पाई ‘जाट’, पहले दिन सलमान खान की ‘सिकंदर’ से भी कम की कमाई

आरती सिंह का करियर 

आरती सिंह ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2007 में जी टीवी के शो 'मायका' से की थी. इसके बाद उन्होंने अपने 18 साल के करियर में कई टीवी शोज में काम किया, जिनमें 'गृहस्थी', 'थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है', 'परिचय - नई जिंदगी के सपनों का', 'उतरन', 'देवों के देव... महादेव', 'ससुराल सिमर का', 'वारिस' शामिल हैं. इसके अलावा वो 'बिग बॉस 13' का भी हिस्सा रहीं. 

आरती सिंह की पर्सनल लाइफ 

आरती सिंह और दीपक चौहान ने पिछले साल 25 अप्रैल, 2024 को मुंबई के इस्कॉन टेंपल में शादी की थी. उनकी शादी में कई टीवी और बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. जिनमें से एक उनके मामा गोविंदा भी थे. उनकी शादी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. दोनों की पहली मुलाकात एक मैचमेकर के जरिए हुई थी, जो आरती की चाची थीं. दोनों की मुलाकात के बाद, उन्होंने एक-दूसरे को जानने के लिए कुछ समय लिया और धीरे-धीरे उनके बीच प्यार हो होगा. डेटिंग के 1 साल बाद दोनों ने शादी कर ली.

Read More
{}{}