trendingNow12363912
Hindi News >>टीवी
Advertisement

कोलकाता की सड़कें और बारिश का मौसम....वेकेशन पर निकले गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी फैंस के चहेते कपल्स में से एक हैं. जो आजकल वेकेशन पर हैं. ये हॉलीडे किसी सात समंदर पार नहीं बल्कि अपने शहर में है. जी हां, कपल की फोटोज सामने आई हैं. चलिए दिखाते हैं आखिर कहां दोनों छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं.

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
Varsha|Updated: Aug 01, 2024, 10:23 PM IST
Share

एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं जो इन दिनों अपने शहर कोलकाता में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर किया. जहां वह हसबैंड के साथ कोलकाता में पोज देती दिख रही हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं तस्वीरें.

गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर सिटी ऑफ जॉय के पार्क स्ट्रीट से एक तस्वीर शेयर की. उन्‍होंने कैप्शन में लिखा, “हमारे प्यारे शहर कोलकाता के गर्मजोशी भरे दिल से किए गए स्वागत का आनंद ले रहा हूं.”

उन्होंने इस पोस्‍ट को बंगाली गाना 'तोमाके चाय' से जोड़ा, जिसका मतलब है 'मैं तुम्हे चाहता हूं', इस गाने को गायक अरिजीत सिंह ने गाया है. देबिना ने भी कोलकाता में अपनी छुट्टियों की झलक शेयर की. उन्होंने अपने चाचा के घर के पास स्थित एक तालाब को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया.

छुट्टियां मना रहे गुरमीत-देबिना
इसके बाद उन्होंने अपने चाचा के घर की छत से एक और वीडियो शेयर किया. उन्‍होंने लिखा, “यह थोड़ा और उत्तर की ओर है, एक अवास्तविक एहसास हो रहा है क्योंकि मैं अपनी बेटियों के साथ पहले की तरह समय बिता रही हूं.''

 "रामायण" में राम और सीता 
उन्होंने आगे कहा, "यह एहसास बहुत अच्छा है." देबिना और गुरमीत ने 2009 के टेलीविजन महाकाव्य "रामायण" में राम और सीता के रूप में अभिनय करने के बाद लोकप्रियता हासिल की, जिसके बाद वह शादी के बंधन में बंध गए.

गुरमीत और देबिना के बच्चे
इस जोड़े की पहली बेटी अप्रैल 2022 में और दूसरी नवंबर 2022 में पैदा हुई. 2009 में गुरमीत पहली बार टेलीविजन सीरीज रामायण में राम के अपने किरदार के लिए मशहूर हुए. इसमें उनके साथ उनकी पत्‍नी देबिना बनर्जी देवी सीता की भूमिका निभा रही थीं. कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और वो' में भी भाग ले चुके हैं.

एजेंसी: इनपुट

Read More
{}{}