trendingNow12785674
Hindi News >>टीवी
Advertisement

करोड़ों के मालिक के घर हुई चोरी, नौकर निकला चोर, एक्टर ने लोगों को किया सतर्क

Gurmeet Choudhary Robbed by Househelp: टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाली जानकारी फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने फैंस को बताया कि उनके घर चोरी हो गई है. गुरमीत ने अपने घर में काम करने के लिए एक नया नौकर रखा था और वह घर से कुछ सामान लेकर भाग गया. 

गुरमीत चौधरी
गुरमीत चौधरी
Kajol Gupta |Updated: Jun 03, 2025, 10:13 PM IST
Share

Gurmeet Choudhary Robbed by Househelp: टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने फैंस के साथ एक चौंकाने वाली खबर शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनके घर चोरी हो गई है. एक्टर के घर का नौकर ही चोर निकला और उनके घर से कुछ सामान चुराकर भाग गया. हालांकि बाद में एक्टर को इस बारे में पता चल गया और एक्टर ने उन्हें जैसे-तैसे पकड़ लिया. इसके बारे में एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दी और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा. 

गुरमीत ने घर पर रखा था नया नौकर 
एक्टर गुरमीत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को सतर्क करने के लिए एक स्टोरी शेयर की और बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है. उन्होंने घर में एक नया नौकर रखा था जो चोर निकला और उनके घर का कुछ सामान लेकर भाग गया. हालांकि वैसे तो मैं पूरी छानबीन के बाद ही कोई नौकर रखता हूं, लेकिन यह नौकर चोरी करके भाग गया. 

एक्टर ने फैंस से की गुजारिश 
एक्टर ने आगे बताया कि चोर ने घर से कुछ सामान निकाला, लेकिन हमने उसे पकड़ लिया और अपना सामान भी वापस ले लिया. एक्टर ने बताया कि देबिना बनर्जी और दोनों बच्चे घर पर सुरक्षित हैं उन्हें कुछ नहीं हुआ. एक्टर गुरमीत ने अपने फैंस से सतर्क रहने के लिए कहा है और गुजारिश की कि वह घर में किसी को भी बिना देखे और सोचे समझे न आने दें. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

स्टार्स के घर हो रही ऐसी घटनाएं  
बता दें कि बीते कुछ वक्त से बड़ी-बड़ी हस्तियों के घर ऐसी चोरी की घटनाएं हो रही हैं. एक्टर गुरमीत से पहले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर भी चोर घुस गया था और चोर ने एक्टर पर चाकू से वार भी किया था. इसके बाद एक्टर आदित्य रॉय कपूर और सलमान खान के घर भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. 

Read More
{}{}