Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में असित मोदी पर कई आरोप लगाए. इन आरोपों में उन्होंने ये भी कहा कि असित ने उन्हें बिना बताए शो से निकाल दिया था. लेकिन अब गुरुचरण की पोल प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक शख्स ने खोलकर रख दी है. उन्होंने ना केवल मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण के झूठ से पर्दा उठाया बल्कि उनके बारे में ऐसी बात बताई जिसे जानकर उनके फैंस हैरान हो जाएंगे.
असित मोदी से क्या की गुरुचरण ने डिमांड?
सीएनएन न्यूज 18 शोशा से बातचीत करते हुए प्रोडक्शन हाउस के क्लोज सोर्स ने कहा कि 'गुरुचरण ने असित मोदी से उन्हें शो में वापस लेने की बात कही थी. इतना ही नहीं उन्होंने प्रोड्यूसर से बलविंदर सिंह सूरी को निकालने की बात भी कही थी जो इस वक्त शो में मिस्टर सोढ़ी का रोल प्ले कर रहे हैं. उनसे कहा कि उनका कॉन्ट्रैक्ट टरमिनेट कर दें. असित मोदी के पास उन्हें शो से निकालने की अचानक कोई वजह नहीं थी. इसलिए उन्होंने गुरुचरण को ऐसा करने के लिए मना कर दिया.'
झूठ बोल रहे हैं गुरुचरण
वहीं एक करीबी सोर्स ने बताया कि 'हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में गुरुचरण ने जो दावा किया है कि साल 2012 में उन्हें बिना बताए शो से निकाल दिया गया था वो गलत है. मेकर्स ने उन्हें शो से निकालने से पहले 4 महीने का नोटिस दिया था. वो हमेशा से ही अनप्रोफेशनल रहे हैं. उन्होंने मेकर्स से फाइट करने के बाद इस शो को छोड़ दिया.'
अब काम की तलाश कर रहे गुरुचरण
गुरुचरण सिंह हाल ही में गायब हो गए थे. जिसके बाद वो 26 दिनों बाद वापस घर लौटे. फिलहाल उनके पास काम नहीं है और वो काम की तलाश कर रहे हैं. आपको बता दें, गुरुणचरण सिंह साल 2020 में शो 'तारक मेहता के चश्मा शो' को छोड़ दिया था. जिसके बाद अब शो में उनके किरदार को बलविंदर सिंह सूरी निभा रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.