Gurucharan Singh in TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिस्टर सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) के शो में फिर में वापस आने की खबरें तेजी से आ रही हैं. इन खबरों ने जैसे ही जोर पकड़ा तो फैंस खुश हो गए. इस बात को और हवा मिली जब वो शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के ऑफिस के बाहर दिखे. जिसके बाद गुरुचरण के शो में वापसी आने की खबरें और तेज हो गईं. वहीं अब शो में वापसी की खबरों को लेकर बड़ा अपडेट है.
क्या आएंगे शो में वापस?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुचरण ने 'तारक मेहता' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के प्रोड्यूसर असित मोदी से शो में वापसी की बात की. लेकिन प्रोड्सूर ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया है. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुचरण 'असित से 16 जुलाई को मिलने उनके ऑफिस गए थे. मुलाकात करके असित मोदी से शो में वापसी की रिक्वेस्ट की. उन्होंने कहा कि नए सोढ़ी को दर्शक बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं. आप चाहे तो मीडिया से भी बात कर सकते हैं. लेकिन असित मोदी न इनकार कर दिया.'
गुम होकर लौटे थे तो असित ने किया था फोन
गुरुचरण सिंह जब घर से बिना किसी को बताए गए थे और वापस आए थे तो उस वक्त असित ने एक्टर को फोन करके उनके हालचाल लिए थे. गुरुचरण ने इंटरव्यू में कहा था- 'जब मैं गुम हो गया था तो असित ने मुझे मैसेज किया था और कॉल करने को कहा था. वहीं असित ने भी मीडिया से बात करते गुरुचरण के बारे में कहा था- मेरे लिए वो परिवार की तरह हैं. वो हम लोगों के साथ लंबे वक्त तक जुड़े रहे. कुछ पर्सनल रीजन की वजह से उन्होंने शो छोड़ा था. लेकिन वो जब भी मुंबई आते थे तो मुझसे जरूर मिलते थे. '
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.