Ankita Lokhande Mother's Day: दुनिया भर में आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स अपनी मां को ये दिन डेडीकेट करते नजर आ रहे हैं. टीवी के मशहूर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल निभा चुकी अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें जन्म देने वाली मां और उनकी सास, दोनों ने उन्हें ताकत दी है. अभिनेत्री ने दोनों का आभार जताया.
अंकिता लोखंडे ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनकी मां और सास के साथ बिताए गए खुशनुमा पलों की झलक है. पोस्ट में लिखा, 'लोग कहते हैं कि इंसान को जिंदगी में सिर्फ एक मां मिलती है, लेकिन मुझे दो मां मिलीं. एक ने जन्म दिया और दूसरी ने ताकत दी. इन दोनों का प्यार और दुआएं हर दिन मेरा मार्गदर्शन करता है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि ये दोनों मेरी जिंदगी में हैं.
Avneet Kaur ने लंदन पहुंचते ही शेयर की ये तस्वीरें, विराट कोहली के फैंस बोले- 'कोई और भी...'
मां और सासू मां के लिए लिखी दिल की बात
उन्होंने इस पोस्ट में हैप्पी मदर्स डे, मॉम लव और थैंक्स मॉम जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया. अंकिता के पति विकास जैन ने भी दो तस्वीरें साझा कीं- एक अपनी मां के साथ और दूसरी अपनी सास के साथ- दोनों महिलाओं का आभार जताते दिखे. छवियों को साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, 'उन्होंने कभी श्रेय नहीं मांगा. कभी स्पॉटलाइट की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन मैं जो कुछ भी हूं. उनसे शुरू होता है. दो महिलाएं, दो दुनिया- और फिर भी, दोनों घर जैसी लगती हैं. आज उनका दिन है, लेकिन उनकी दुआओं से हर दिन मेरा होता है.'
पाकिस्तान की 'कायराना हरकत' देख खौल उठा दीपिका कक्कड़ का खून, Viral पोस्ट में निकाल दी भड़ास
विकास जैन ने भी दी शुभकामनाएं
वहीं विकास जैन ने दो तस्वीरें शेयर कीं. इस तस्वीर में वह अपनी मां के साथ दिख रहे हैं और दूसरी तस्वीर में वह अपनी सास यानी अंकिता की मां के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उन्होंने कभी भी कोई श्रेय नहीं मांगा, कभी स्पॉटलाइट की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन मैं जो कुछ भी हूं, वो सब इनकी वजह से है. दो महिलाएं, दो अलग-अलग दुनिया, फिर भी दोनों में वही अपनापन और सुकून है, जैसे घर में होता है. आज उनका दिन है, लेकिन उनकी दुआओं की वजह से मेरा हर दिन होता है.'
इनपुट-एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.