trendingNow12525005
Hindi News >>टीवी
Advertisement

हिना खान की होगी Bigg Boss 18 में एंट्री! कीमोथेरेपी के बाद पहली बार आएंगी टीवी पर नजर; कैंसर से जंग जारी

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का खेल अब और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. इस वीकेंड करणवीर मेहरा ने अपने दोस्त संदीप सिकंद से बातचीत की थी, जिसके बाद उन्होंने अपने गेम में कुछ बदलाव किए. साथ ही बताया जा रहा है कि इस वीकेंड शो में एक खास मेहमान नजर आने वाली हैं. 

Hina Khan At Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar
Hina Khan At Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar
Vandana Saini|Updated: Nov 22, 2024, 09:53 AM IST
Share

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को टीवी पर 6 हफ्तों से ज्यादा का समय होने वाला है. शो में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है और हर दिन के साथ काफी इंटरेस्टिंग भी होता जा रहा है. इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, लंबे समय कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग लड़ रही और 'बिग बॉस 11' की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान अब 'बिग बॉस 18' में स्पेशल गेस्ट बनकर आ सकती हैं. 

खबरों के मुताबिक, इस वीकेंड के वार में हिना खान सलमान खान के साथ नजर आ सकती हैं. हाल ही में कैंसर से जूझ रही हिना खान ने कीमोथेरेपी करवाई थी और ये उनके कीमोथेरेपी के बाद पहला मौका होगा जब वे टीवी पर नजर आने वाली हैं. हिना खान 'बिग बॉस 11' की सीजन की रनर अप थीं और इस शो में उनकी ताकत और हिम्मत को देखकर फैंस ने उन्हें शेर खान का नाम दिया था. 'बिग बॉस 11' के बाद हिना खान 'बिग बॉस 14' में भी नजर आईं थीं. जहां वे एक मेंटर के तौर पर पहुंची थी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@realhinakhan)

'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी हिना खान

इस दौरान उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी नजर आए थे. अब 'बिग बॉस 18' में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से गेम के सारे संतुलन डगमाता नजर आ रहा है. ऐसे में वीकेंड का वार में हिना खान घरवालों को कौन सी सलाह और नसीहत देंगी, ये देखना दिलचस्प होगा. वहीं, हिना खान के फैंस उनको लंबे समय बाद एक बार फिर टीवी पर देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक फैन ने कहा, 'बहुत समय बाद वो हिना को टीवी पर देखेंगे'. वहीं, दूसरे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'वो हिना के आने पर बहुत खुश है'.

मनोज बाजपेयी का बड़ा दावा! OTT प्लेटफॉर्म्स इंडी फिल्मों को कर रहे नजरअंदाज; बोले- 'हम सबसे निचले स्तर पर हैं..'

इस हफ्ते दो सदस्य हो सकते हैं बेघर

बता दें, हिना खान को आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने कैंसर की जानकारी फैंस को दी और ब्रेक पर चली गईं. अब वो लंबे समय बाद टीवी पर लौट रही हैं. वहीं, अगर बात 'बिग बॉस 18' की करें तो पिछले हफ्ते कोई भी सदस्य बेघर नहीं हुआ है. हालांकि, इस हफ्ते दो सदस्य बाहर जा सकते हैं. जिन-जिन लोगों को नॉमिनेट किया गया है उनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और एलिस कौशिक के नाम शामिल है.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}