Hina Khan Breast Cancer Treatment: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वालीं हिना खान इन दिनों कई लोगों के लिए हिम्मत की मिसाल बनी हुई हैं. ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज से गुजर रहीं हिना खान (Hina Khan) अपने आपको तो संभाल ही रही हैं, साथ ही साथ सोशल मीडिया के जरिए उन लोगों को भी हिम्मत दे रही हैं जो जीवन में मुश्किल पड़ाव आने पर हार मान जाते हैं. हिना खान लगातार अपने हेल्थ अपडेट्स के साथ मोटिवेशनल पोस्ट और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में हिना खान ने कीमोथेरेपी का निशान दिखाते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसे देख एक्ट्रेस के फैंस उनकी तारीफों में पुल बांधते नजर आ रहे हैं.
हिना खान ने दिखाया कीमोथेरेपी का निशान
हिना खान (Hina Khan Instagram) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कीमोथेरेपी का निशान दिखाया है. फोटो में हिना व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने हुए हैं, जिसके कॉलर पर लिखा है- 'अच्छा समय आने वाला है'. हिना खान का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जून में बताई थी कैंसर की बात
हिना खान (Hina Khan News) ने इस साल जून के महीने में अपने कैंसर से जूझने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. हिना खान ने बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज से गुजर रही हैं. इसके बाद से लगातार एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी सेहत के बारे में अपडेट दे रही हैं.
श्वेता तिवारी पर लगा 'एक टैग', जिसकी वजह से झेला फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव; छलका एक्ट्रेस का दर्द
कैंसर में भी कर रही हैं काम!
हिना खान (Hina Khan Breast Cancer) ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट के बीच में ही काम भी कर रही हैं. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपने एक शूट के लिए तैयार होते हुए का वीडियो क्लिप शेयर किया था. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था- बड़े चैलेंज के बावजूद, खुद को ब्रेक देना और अच्छे दिनों के लिए जीन जरूरी है. उन्होंने साथ ही कहा था कि कठिन हालात में भी अगर आपके पास हिम्मत है तो वही करें जो आपको खुश करता है.
'ज्यादा फ्री मत हो...', सना मकबूल के सवाल पर भड़के रैपर नैजी; सरेआम दे डाली धमकी!
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.