Hina Khan on Pahalgam Terror Attack: बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार पर फिल्म एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. घटना वाले दिन एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर सिर्फ दिल टूटने वाली इमोजी बनाई थी. ऐसे में कई लोग इस उम्मीद में थे कि कश्मीर से होने के नाते हिना खान इस हमले पर कुछ ना कुछ तो जरूर बोलेंगी. बीती रात ही हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करके अपना गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने अपने साथी हिंदुओं और पूरे हिंदुस्तान से माफी मांगी है. साथ ही हिना खान ने सभी के साथ 'आज के कश्मीर' की हकीकत भी शेयर की है.
हिना खान ने मुस्लिमों पर कही ये बात
हिना खान ने इस पोस्ट में लिखा है, 'शोक संवेदना. अंधकार से भरा दिन. आंखें नम है. निंदा. करुणा की पुकार. हम अगर हकीकत को स्वीकार नहीं करते हैं तो कुछ भी मायने नहीं रखेगा. जिस तरह से ये हमला हुआ है. निर्दयी और ब्रेनवॉश किए हुए आतंकवादियों ने जिस तरह से खुद के मुसलमान होने का दावा किया है, वो भयावह है. मैं इमेजिन भी नहीं कर सकती हूं कि किसी मुस्लिम को गन प्वाइंट पर अपना धर्म छोड़ने के लिए मजबूर किया जाए और उसे मार दिया जाए. इससे मेरा दिल टूटा है.'
हिना खान ने मांगी माफी
इस पोस्ट पर हिना खान ने आगे लिखा है, 'एक मुस्लिम होने के नाते मैं अपने सभी साथी हिंदुओ और सभी भारतीयों से से माफी मांगती हूं और उन लोगों से भी जिन्होंने इस घटना में अपनों का खोया है. एक भारतीय के तौर पर मेरा दिल टूटा है. एक मुस्लिम होने के नाते मेरा दिल टूटा है. पहलगाम में जो हुआ है, मैं उससे कभी भी ऊबर नहीं पाऊंगी.' हिना खान ने इस लंबी-चौड़ी पोस्ट में आज के कश्मीर की तस्वीर का भी जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है, 'इस बार सभी एक साथ आए..ना कोई पॉलिटिक्स हो ना कोई अलगाव हो...एक राष्ट्र के तौर पर हम सभी को साथ आना है. जय हिंद.' बता दें कि हिना खान को इस पोस्ट के लिए खूब सपोर्ट मिल रहा है. इससे पहले भी कई मुद्दों पर हिना ने अपनी बात खुलकर सामने रख चुकी हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.