Hindustani Bhau Miss Shefali Jariwala: रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म से लेकर और टीवी इंडस्ट्री में खूब रौनक देखने को मिली. कई सितारों ने अपने भाई-बहनों संग राखी का जश्न मनाया. लेकिन कुछ लोगों की कलाई इस बार सूनी रह गई. दिवंगत टीवी एक्ट्रेस और ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिंदुस्तानी भाऊ को अपना मुंह बोला भाई मानती थीं. उनकी मौत के बाद इस बार भाऊ का रक्षा बंधन फीका रहा.
ऐसे मौके पर उन्होंने अपनी बहन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया. हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली के बीच भाई-बहन का रिश्ता 'बिग बॉस 13' में जुड़ा था. शो से बाहर आने के बाद हर साल रक्षाबंधन पर शेफाली उनकी कलाई पर राखी बांधती थीं. लेकिन 27 जून को शेफाली के निधन के बाद से सब कुछ बदल गया. 42 साल की उम्र में फास्टिंग के बाद एंटी-एजिंग दवाओं के साइड इफेक्ट के चलते उनका निधन हो गया.
हिंदुस्तानी भाऊ का सूना रहा रक्षाबंधन
हालांकि, ये खबर हर किसी के लिए शॉकिंग थी, जिससे अभी तक उनके फैंस और करीबी ऊभर नहीं पाए हैं. रक्षाबंधन के दिन हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर की. इसमें वो और शेफाली एक साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रक्षा बंधन की शुभकामनाएं बेटा, आज मैंने खुद तेरे नाम की राखी बांध ली. मिस यू'. इस पोस्ट ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया. कई लोग कमेंट में ‘मिस यू शेफाली’ लिखकर उनको याद कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं ये 6 बड़ी फिल्में, इस अकेली मूवी ने सबको दी धोबी पछाड़, की रिकॉर्डतोड़ कमाई
पराग त्यागी भी हुई इमोशनल
इसी खास मौके पर शेफाली के पति पराग त्यागी ने भी एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने पेट और जिनको शेफाली राखी बांधती थीं, उनको राखी बांधते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर फैंस की आंखें नम हो गईं. पराग का ये अंदाज उनके और शेफाली के गहरे रिश्ते की झलक दिखाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस बार का रक्षा बंधन हिंदुस्तानी भाऊ और पराग त्यागी के लिए बेहद काफी मुश्किल और इमोशनल रहा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.