trendingNow12752309
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'इस बार वो बाउंड्री...', भारत-पाकिस्तान सीजफायर की खबर मिलते ही किसे ललकारने लगे मुन्नवर फारूकी? तुरंत किया पोस्ट

Munawar Faruqui on India Pakistan Ceasefire: बिग बॉस फेम मुन्नवर फारूकी ने भारत और पाकिस्तान सीजफायर वाले ऐलान पर बड़ा रिएक्शन दिया है. मुन्नवर ने अपना रिएक्शन इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. 

मुन्नवर फारूकी ने दिया पहला रिएक्शन
मुन्नवर फारूकी ने दिया पहला रिएक्शन
Garima Singh|Updated: May 10, 2025, 07:53 PM IST
Share

Munawar Faruqui on India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन पर तमाम सेलेब्स ने लगातार अपना रिएक्शन दिया है. वहीं कई सेलेब्स अपनी चुप्पी की वजह से खूब ट्रोल भी हुए. बीते 48 घंटे से भी ज्यादा भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ी रही. पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों पर निशाना साधते हुए ड्रोन से कई हमले किए. वहीं भारत ने पाकिस्तान के हर नापाक इरादों पर पानी ही फेरा. अब पाकिस्तान ने भारत के साथ मिलकर सीजफायर का ऐलान कर दिया है. यानी कि अब दोनों देश की ओर से हमला रूक जाएगा.  बता दें कि भारत ने अपनी शर्तें रखने के बाद ही सीजफायर की बात पर हामी भरी है. इस खबर के सामने आते ही 'बिग बॉस 17' के विनर मुन्नवर फारूकी ने अपना पहला रिएक्शन दे दिया है.  

सीजफायर की खबर पर मुन्नवर फारूकी का पहला रिएक्शन 
बता दें कि भारत-पाकिस्तान टेंशन पर मुन्नवर फारूकी लगातार अपना पक्ष रखते आए हैं. कई दफा वो ट्रोल भी हुए. वहीं अब दोनों देशों की ओर से सीजफायर वाले पर ऐलान पर मुन्नवर फारूकी ने पहला रिएक्शन दे दिया है. सीजफायर की एक खबर को शेयर करते हुए मुन्नवर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, 'आशा करता हूं कि इस बार वो लोग बाउंड्री को क्रॉस नहीं करेंगे.'

'मां को आंसू रोकते हुए...', भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच रिया चक्रवर्ती ने ये क्या लिख दिया? Viral हुई पोस्ट

इस पोस्ट पर हुए थे ट्रोल 
बता दें कि बीते दिनों ही मुन्नवर ने एक पोस्ट शेयर करके लोगों से ना लड़ने के लिए गुजारिश की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वो सुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि सरहद पर उनके लिए कोई खड़ा है. उन्होंने लिखा है कि ऐसे माहौल में लोगों को आपस में लड़ना बंद करना चाहिए और इस मुश्किल घड़ी में सभी को एक-दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए. मुन्नवर का ये पोस्ट करना ही था कि लोगों ने उन्हें आड़ों हाथ ले लिया. 

Read More
{}{}