Munawar Faruqui on India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन पर तमाम सेलेब्स ने लगातार अपना रिएक्शन दिया है. वहीं कई सेलेब्स अपनी चुप्पी की वजह से खूब ट्रोल भी हुए. बीते 48 घंटे से भी ज्यादा भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ी रही. पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों पर निशाना साधते हुए ड्रोन से कई हमले किए. वहीं भारत ने पाकिस्तान के हर नापाक इरादों पर पानी ही फेरा. अब पाकिस्तान ने भारत के साथ मिलकर सीजफायर का ऐलान कर दिया है. यानी कि अब दोनों देश की ओर से हमला रूक जाएगा. बता दें कि भारत ने अपनी शर्तें रखने के बाद ही सीजफायर की बात पर हामी भरी है. इस खबर के सामने आते ही 'बिग बॉस 17' के विनर मुन्नवर फारूकी ने अपना पहला रिएक्शन दे दिया है.
सीजफायर की खबर पर मुन्नवर फारूकी का पहला रिएक्शन
बता दें कि भारत-पाकिस्तान टेंशन पर मुन्नवर फारूकी लगातार अपना पक्ष रखते आए हैं. कई दफा वो ट्रोल भी हुए. वहीं अब दोनों देशों की ओर से सीजफायर वाले पर ऐलान पर मुन्नवर फारूकी ने पहला रिएक्शन दे दिया है. सीजफायर की एक खबर को शेयर करते हुए मुन्नवर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, 'आशा करता हूं कि इस बार वो लोग बाउंड्री को क्रॉस नहीं करेंगे.'
इस पोस्ट पर हुए थे ट्रोल
बता दें कि बीते दिनों ही मुन्नवर ने एक पोस्ट शेयर करके लोगों से ना लड़ने के लिए गुजारिश की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वो सुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि सरहद पर उनके लिए कोई खड़ा है. उन्होंने लिखा है कि ऐसे माहौल में लोगों को आपस में लड़ना बंद करना चाहिए और इस मुश्किल घड़ी में सभी को एक-दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए. मुन्नवर का ये पोस्ट करना ही था कि लोगों ने उन्हें आड़ों हाथ ले लिया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.