trendingNow12708427
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Indian Idol 15 जीतते ही सातवें आसमान पर पहुंचीं Manasi Ghosh, कहा- 'प्राइज मनी से तो मैं...'

Indian Idol 15 Winner Manasi Ghosh: वेस्ट बंगाल की मानसी घोष ने इंडियन आइडल 15 का खिताब अपने नाम कर लिया है. शो का खिताब अपने नाम करने के बाद मानसी अब सातवें आसमान पर हैं. मानसी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वह प्राइजमनी का क्या करेंगी? साथ ही उन्होंने शो के जजेस से जुड़ी यादों को शेयर किया. 

इंडियन आइडल 15 जीतने के बाद क्या बोलीं मानसी घोष?
इंडियन आइडल 15 जीतने के बाद क्या बोलीं मानसी घोष?
Garima Singh|Updated: Apr 07, 2025, 09:28 AM IST
Share

Indian Idol 15 Winner: रात ही सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के विनर की घोषणा की गई. कोलकाता की मानसी घोष ने इंडियन आइडल 15 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. जीत के बाद मानसी और उनके परिवार की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है. बता दें कि मानसी को 25 लाख का कैश प्राइज और एक चमचमाती कार मिली है. इंडियन आइडल 15 विनर मानसी घोष ने अब अपने फ्यूचर प्लान्स पर बात की है और साथ ही शो से जुड़ी कुछ खास बातों को भी शेयर किया है. 

प्राइजमनी का क्या करेंगी मानसी घोष?
न्यूज 18 से बात करते हुए मानसी घोष ने अपनी जीत का श्रेय मां को दिया है. उन्होंने कहा, 'फिनाले के लिए मेरा परिवार यहां आया था. वो रोने लगे और मुझे चीयर किया. मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं. हम सब खुश हैं. अच्छे तरीके से लाइफ बदल रही है. ये नेशनल प्लेटफॉर्म है और इस वजह से मुझे हर जगह से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिला.' प्राइजमनी को लेकर मानसी ने कहा, 'प्राइजमनी के कुछ पैसों का इस्तेमाल मैं अपने म्यूजिक पर करूंगी और जो कार यूज करूंगी उस पर.'

 

Indian Idol 15 की विनर बनीं 24 साल की मानसी घोष, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला 25 लाख का कैश प्राइज

इंडियन आइडल 15 जजेस के बारे में बोलीं 
इंडियन आइडल 15 के जजेस के बारे में बात करते हुए मानसी घोष थोड़ी सी भावुक हो गईं. मानसी ने कहा, 'मैं हमेशा से बादशाह और विशाल सर से सीखती आई हूं. श्रेया मैम भी काफी स्वीट हैं और उनके कमेंट करने के हर एक अंदाज को मैं पसंद करती हूं. विशाल सर काफी स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं और जो भी है वो सामने हैं. जब भी वह इम्प्रेस होते थे तो सबसे पहले वहीं स्टैंडिंग ओवेशन देते थे.' मानसी ने आगे कहा, 'इस शो ने मुझे लर्न और अनलर्न दोनों ही करना सिखाया. अगर आपको कोई खराब कमेंट्स भी मिलते थे तो उसे आप हमेशा दिल में नहीं रह सकते हो. आपको हर चीज को भूलकर आगे बढ़ना होगा ताकि काम पर पूरी तरह से फोकस किया जा सके.' 

 

Read More
{}{}