Khatron Ke Khiladi 15 Latest News: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इस शो से अब तक टीवी के तमाम सेलेब्स का नाम जुड़ चुका है. वहीं बीते दिनों ही खबर आई कि इस शो को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई. जिससे ये लगने लगा कि इस साल शायद ये शो ऑनएयर हो पाएगा भी या नहीं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शो को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस ने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. इसी के साथ ऐसे दावे भी किए गए हैं कि सिर्फ खतरों के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सलमान खान के शो बिग बॉस पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
एल्विश यादव ने बनाया नया व्लॉग
बता दें कि बीते कुछ हफ्ते से इस शो के साथ यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम खूब जुड़ा. अब बिग बॉस फेम एल्विश ने ऐसा इशारा दिया है जिससे साफ हो गया है कि खतरों के खिलाड़ी इसी साल तयशुदा टाइम पर ही आएगा. अपने नए व्लॉग में एल्विश यादव ने फैंस से बात करते हुए कहा है कि अगले कुछ महीने के लिए वह दूसरी जगह होंगे. ऐसे में लोगों ने कमेंटबॉक्स में ये गेस लगाना शुरू कर दिया कि एल्विश जल्द ही रोहित शेट्टी के शो में चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि हाल ही में ऐसी भी रिपोर्ट्स आई कि एल्विश ने इस शो के ऑफर को ठुकरा दिया है.
टेंटेटिव लिस्ट में सामने आए इन सेलेब्स के नाम
खतरों के खिलाड़ी 15 के फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट भी इसी हफ्ते ही सामने आई है. इस लिस्ट में पारस कलनावत, पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ निगम, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, ईशा मालवीय, ओरी, मल्लिका शेरावत, सुरभि ज्योति, गौरव खन्ना, अपूर्वा मुखीजा, मोहसिन खान और धनश्री वर्मा का नाम सामने आया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.