Isha Malviya Trolling: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने के बाद ईशा मालवीय की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है. एक ओर एक्ट्रेस का नाम कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ रहा है तो दूसरी ओर उनकी ट्रोलिंग करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ईशा के कुछ भी करते ही ट्रोलर्स उन्हें ताना मारना शुरू कर देते हैं. अब उन्हें एक नए वीडियो के लिए ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल ईशा मालवीय ने सोशल मीडिया पर अपना एक डांसिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ईशा की ड्रेस देखने के बाद लोग उनकी खूब टांग खिंचाई कर रहे हैं.
डिजास्टर है ईशा मालवीय का फैशन सेंस?
सामने आए वीडियो में ईशा मालवीय ने सिंगर गुरू रंधावा के नए गाने 'कतल' पर जमकर डांस किया है. फैंस तो ईशा के डांस मूव्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं उनकी ड्रेस पर ट्रोलर्स ने भद्दे-भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि ईशा इस वीडियो में ब्राउन रंग की एक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए हैं. इसके साथ उन्होंने फ्लैट सैंडल्स पेयर अप किया हुआ है. एक यूजर ने ईशा के इस वीडियो पर लिखा है, 'इतना इतराओ मत बहुत बेकार लग रही हो.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'तुम्हारी इन्हीं हरकतों की वजह से नागिन 7 हाथ से निकल जाएगा.' एक्ट्रेस के इस वीडियो पर अब तक 1.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
'नागिन 7' के लिए सामने आया नाम
बता दें कि ईशा मालवीय का नाम एकता कपूर के अपकमिंग शो नागिन के 7वें सीजन से खूब जुड़ रहा है. कुछ समय पहले ही ईशा ने मीडिया से बात करते हुए इस पर अपनी चुप्पी भी तोड़ी थी. गोलमोल बातें करते हुए ईशा मालवीय ने कहा था कि अगर आप लोग मुझे नागिन 7 में देखना चाहते हैं तो एकता मैम से बोलिए. 'नागिन 7' के अलावा ईशा का नाम रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' से भी जुड़ा है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.