trendingNow12691187
Hindi News >>टीवी
Advertisement

प्यार की खातिर हाउसवाइफ बनने को तैयार थी ये 39 साल की हसीना, टॉप एक्ट्रेस में होती है गिनती, सालों बाद बयां किया दर्द

Famous Tv Actress: टीवी इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस हैं, जो तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. आज हम आपको उन्हीं में से एक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्यार में इस हद तक पहुंच गई थी कि अपना बना बनाया करियर छोड़ हाउसवाइफ बनने तक को तैयार थी, लेकिन शादी के बाद चीजें बदलने लगीं और रिश्ता टूट गया. 

Jennifer Winget On Marriage With Karan Singh Grover
Jennifer Winget On Marriage With Karan Singh Grover
Vandana Saini|Updated: Mar 23, 2025, 02:54 PM IST
Share

Jennifer Winget On Marriage With Karan Singh Grover​: टीवी की मशहूर अदाकारा जेनिफर विंगेट हमेशा से खुद के दम पर आगे बढ़ी हैं. आज उनकी गिनती टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. उन्होंने कुछ सालों तक करण सिंह ग्रोवर को डेट करने के बाद 2012 में उनसे शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता दो साल भी ठीक से नहीं चल पाया. 2014 में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और उन्होंने अलग होने का फैसला किया. दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो 'दिल मिल गए' के सेट पर हुई थी. 

इसमें जेनिफर ने ‘डॉ. ऋद्धिमा गुप्ता’ और करण ने ‘डॉ. अरमान मलिक’ का किरदार निभाया था. शो में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. इसी शो के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनकी जिंदी में एक ऐसी भी पल आया जब उन्होंने अपने करियर के बजाय प्यार को चुनने के फैसले किया. हालांकि, इस दौरान उनके दिमाग में कई सवाल भी चल रहे थे. उन्होंने सोचा कि क्या ये सही है? फिर एक समय ऐसा भी आया जब उन्हे शो के ऑफर मिलने कम हो गए. 

हाउसवाइफ बनने को तैयार थी जेनिफर 

लेकिन वे खुश थीं क्योंकि उस वक्त वो करण के साथ थीं. हालांकि, जब उनका तलाक हुआ तब वो काफी उलझन में पड़ गई थीं. 'बेहद', 'कहीं तो होगा' और 'बेपन्नाह' जैसी हिट सीरीज में काम कर चुकीं जेनिफर ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में बताया था, 'मेरे चारों ओर कई आवाजें थीं, मेरे मन में कई सवाल थे. सबने मेरे फैसले पर सवाल उठाए, यहां तक कि मेरे माता-पिता ने भी. लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी. मैं हाउसवाइफ बनना चाहती थी, इसलिए उस वक्त मुझे काम न मिलने का कोई अफसोस नहीं था'.

अक्षय कुमार की 10 साल पुरानी फिल्म, जिसमें हुआ था असली हथियारों का इस्तेमाल, सिर्फ 25 करोड़ के खर्च में कमाए थे 143 करोड़, रेटिंग भी है 7.9 

तलाक के भी खुद को संभाला और वापसी की

तलाक के बाद जेनिफर ने खुद को संभाला और अपने एक्टिंग करियर में वापसी की और वो मुकाम हासिल किया कि आज उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग और पोजीशन है. करण से अलग होने के बाद जेनिफर का नाम कई को-स्टार्स से जोड़ा गया, जिनमें ‘कोड एम’ में उनके साथ काम कर चुके तनुज विरवानी भी शामिल थे. वहीं, करण सिंह ग्रोवर ने भी 2016 को बिपाशा बसु से शादी कर ली. जेनिफर ने एक बार इस बारे में बताया कि करण की दूसरी पत्नी बनना उनके लिए आसान नहीं था. 

सबने मना किया था शादी के लिए 

बता दें, करण की पहली शादी श्रद्धा निगम से हुई थी, जो ज्यादा समय तक नहीं चली. जेनिफर की दोस्तों और परिवार ने उन्हें करण से शादी न करने की सलाह दी थी. उन्होंने खुलासा किया कि अगर खुद भगवान भी उन्हें रोकते, तब भी वो अपने फैसले पर अड़ी रहतीं. उन्होंने बताया था, 'सबने मुझसे कहा- क्या तुम पागल हो? तुम क्या कर रही हो? लेकिन उस समय, अगर खुद भगवान भी आकर मुझसे कहते कि मत करो, तो भी मैं यही करती. जब मुझे कुछ करना होता है, तो मैं वही करती हूं और उस वक्त मुझे यही सही लगा'. 

शादी के बाद बदल गई थीं चीजें

जेनिफर और करण के बीच हमेशा दोस्ती का रिश्ता था, दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी, लेकिन शादी के बाद चीजें बदल गईं. अपनी शादी टूटने पर जेनिफर ने कहा कि शायद वो और करण दोनों ही इसके लिए तैयार नहीं थे. वे लंबे समय से अच्छे दोस्त थे और हर बार मिलने पर मजाक-मस्ती करते थे. लेकिन शादी के बाद उन्हें अहसास हुआ कि चीजें पहले जैसी नहीं रहीं. दोनों अब अपनी-अपनी ज़िंदगी में खुश हैं, लेकिन जेनिफर को लगता है कि शादी के लिए उनकी टाइमिंग सही नहीं थी. 

Read More
{}{}