Panchayat 3: जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन स्ट्रीम हो गया है और एक बार फिर से खूब तारीफें बटोर रहा है. जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे दिग्गज कलाकार भी इस शो का हिस्सा है. जितेंद्र कुमार ने इसी शो के जरिये पॉपुलैरिटी हासिल की थी. हालांकि, शो के दूसरे सीजन के बाद अफवाह थी कि जितेंद्र कुमार और टीवीएफ के बीच अनबन हो गई है. लेकिन अब अभिनेता ने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने कहा कि इस तरह की खबरें आने के बाद काफी घबराहट हुई थी, क्योंकि वह इसे पूरे सोशल मीडिया पर देख सकते थे. उन्होंने कहा, ''आखिरी सीजन अभिषेक के ट्रांसफर पर खत्म हुआ था और इसके बाद अफवाहें उड़ने लगी थीं. यह एक गलतफहमी थी. ईमानदारी से बताऊं तो मैं भी परेशान हो जाता था, उन्हीं एक जैसे सवालों का जवाब देकर.''
'मैंने बस पहले ट्रेलर का इंतजार किया'
जितेंद्र कुमार ने कहा कि वह तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर चुके थे, इसलिए अफवाहों ने उनपर ज्यादा असर नहीं डाला. उन्होंने बताया, ''यह देखते हुए कि टीवीएफ के साथ मेरा लंबा जुड़ाव रहा है, लोग परेशान थे कि क्या गलत हुआ. मैं समझ गया कि यह उनका प्यार है और हमने सभी अफवाहों पर विराम लगाने के लिए बस पहले ट्रेलर का इंतजार किया.''
मुसीबत में फंसेंगे Sunny Deol! फिल्ममेकर ने लगाया धोखाधड़ी और झूठ बोलने का आरोप, जानें माजरा
टीवीएफ के साथ कई शोज कर चुके हैं जितेंद्र कुमार
बता दें कि 'पंचायत' एक फिक्शन सीरीज है, जो गांव फुलेरा में सचिव बनकर गए अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है. इस शो में रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. शो की कहानी गांव के राजनीतिक मुद्दों को मजेदार अंदाज में दिखाती है. 'पंचायत' के अलावा जितेंद्र कुमार ने टीवीएफ के साथ 'परमानेंट रूममेट्स', 'पिच्चर्स', 'कोटा फैक्टरी', 'ट्रिपलिंग' और 'बेचलर्स' जैसे कई शोज किए हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.