trendingNow12731283
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'तू ना हिंदू है ना मुसलमान...', पहलगाम हमले पर Kamya Punjabi के ट्वीट ने मचाई खलबली, हो गईं ट्रोल

Kamya Punjabi on Pahalgam Terror Attack: टीवी की बेबाक एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिंदू-मुस्लिम पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया है कि लोगों के बीच खलबली मच गई है. कई लोगों ने तो उन्हें आड़े हाथों ले लिया है.

बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं काम्या पंजाबी
बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं काम्या पंजाबी
Garima Singh|Updated: Apr 26, 2025, 12:47 PM IST
Share

Kamya Punjabi On Hindu Muslim: बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई आहत हुई है. भारत सरकार की ओर से दुश्मनों को जवाब मिलना शुरू हो चुका है. इसी बीच लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सेलेब्स और आम जनता लगातार अपनी राय सामने रख रही है. टीवी की पॉपुलर और बेबाक एक्ट्रेस काम्या पंजाबी X के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदू-मुस्लिम को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसकी वजह से लोग उन्हें खूब ट्रोल करने लगे हैं.

काम्या पंजाबी के ट्वीट में ऐसा क्या?
काम्या पंजाबी के लेटेस्ट ट्वीट पर लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा है, 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं. तू ना हिंदू है ना मुसलमान. धर्म के नाम पर मेरे देश को बाटना बंद कर.' इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा है, 'अगर तुम्हारा पति हिंदू होने के नाते आतंकवादियों की गोलियों से मारा जाता तो भी क्या तुम सेम ट्वीट करती?' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'घर में बैठे-बैठे ज्ञान मत तो..वहां होती तो समझ आता.' एक और यूजर लिखता है, 'तुमसे जो उम्मीद थी तुमने वैसा ही ट्वीट किया है. यही कर सकती हो तुम.' 

 

 

'मुस्लिम से शादी करके...', पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी को टैग कर क्या बोल गईं Devoleena Bhattacharjee? हुईं ट्रोल

इन सेलेब्स ने भी किया रिएक्ट
बता दें कि काम्या पंजाबी ही नहीं बल्कि इससे पहले भी टीवी इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. सुधांशु पांडे, देवोलीना भट्टाचार्जी, हिना खान से लेकर सागर पारेख समेत कई लोगों ने अपनी बात सामने रखी है. वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों काम्या पंजाबी को टीवी शो 'इस्क जबरिया' में देखा जा रहा है. इससे पहले काम्या ने टीवी शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

Read More
{}{}