Kamya Punjabi On Hindu Muslim: बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई आहत हुई है. भारत सरकार की ओर से दुश्मनों को जवाब मिलना शुरू हो चुका है. इसी बीच लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सेलेब्स और आम जनता लगातार अपनी राय सामने रख रही है. टीवी की पॉपुलर और बेबाक एक्ट्रेस काम्या पंजाबी X के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदू-मुस्लिम को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसकी वजह से लोग उन्हें खूब ट्रोल करने लगे हैं.
काम्या पंजाबी के ट्वीट में ऐसा क्या?
काम्या पंजाबी के लेटेस्ट ट्वीट पर लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा है, 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं. तू ना हिंदू है ना मुसलमान. धर्म के नाम पर मेरे देश को बाटना बंद कर.' इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा है, 'अगर तुम्हारा पति हिंदू होने के नाते आतंकवादियों की गोलियों से मारा जाता तो भी क्या तुम सेम ट्वीट करती?' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'घर में बैठे-बैठे ज्ञान मत तो..वहां होती तो समझ आता.' एक और यूजर लिखता है, 'तुमसे जो उम्मीद थी तुमने वैसा ही ट्वीट किया है. यही कर सकती हो तुम.'
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं
तू ना हिंदू है ना मुसलमान
धर्म के नाम पर मेरे देश को बाटना बंद कर #PahalgamTerroristAttack— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) April 23, 2025
इन सेलेब्स ने भी किया रिएक्ट
बता दें कि काम्या पंजाबी ही नहीं बल्कि इससे पहले भी टीवी इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. सुधांशु पांडे, देवोलीना भट्टाचार्जी, हिना खान से लेकर सागर पारेख समेत कई लोगों ने अपनी बात सामने रखी है. वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों काम्या पंजाबी को टीवी शो 'इस्क जबरिया' में देखा जा रहा है. इससे पहले काम्या ने टीवी शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.