trendingNow12763737
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' फेम की रोल मॉडल हैं कंगना रनौत, बोलीं- कुछ नया सिखाता है आपको हर किरदार

Hina Bajpai: एक्ट्रेस हिना बाजपेयी ने बताया कि वह किस बॉलीवुड अभिनेत्री से प्रेरित हैं. हिना ने बताया कि अभिनेत्री कंगना रनौत उनकी सच्ची प्रेरणा हैं, जो अपनी दमदार भूमिकाओं और आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं.  

हिना बाजपेयी
हिना बाजपेयी
Kajol Gupta |Updated: May 18, 2025, 11:39 PM IST
Share

Hina Bajpai: बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन में ‘केसर भाभी’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हिना बाजपेयी ने बताया कि वह किस बॉलीवुड अभिनेत्री से प्रेरित हैं. हिना ने बताया कि अभिनेत्री कंगना रनौत उनकी सच्ची प्रेरणा हैं, जो अपनी दमदार भूमिकाओं और आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं.

ऐसे की टीवी इंडस्ट्री में शुरुआत 
टीवी इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत के बारे में हिना ने बताया कि जब मैंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा तो मेरा कोई फिल्मों से कोई कनेक्शन नहीं था. मैं नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से हूं, तो ऐसे में मैं यहां कुछ लेकर आई तो वो थे, मेरे आंखों में बसे सपने, जिन्हें मैं पूरा करना चाहती थी. मैं उन लोगों को देखकर आगे बढ़ी, जो मेरी तरह ही थे और इंडस्ट्री में खास मुकाम पर हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

कंगना रनौत को मानती है रोल मॉडल
आज अपनी कड़ी मेहनत और जुनून के साथ कंगना रनौत बड़ी ऊंचाइयों पर हैं. संघर्ष के दिनों से लेकर बॉलीवुड की क्वीन बनने तक का उनका सफर काफी कुछ सिखाता है, मैं उनकी प्रशंसक हूं. खास बात है कि वह दमदार भूमिकाएं चुनती हैं, बेबाकी से बोलती हैं और खुद को इतने आत्मविश्वास के साथ पेश करती हैं और यही बातें मुझे उनमें बहुत ज्यादा पसंद है.

कुछ नया सिखाता है आपको हर किरदार
उन्होंने आगे कहा कि कंगना रनौत को देखकर मैंने चुनौतियों को स्वीकार करना सीखा. अगर कोई किरदार आपको उत्साहित करता है, तो उसे हां कहें और अपना सौ प्रतिशत दें. मेरा मानना है कि हर किरदार आपको कुछ नया सिखाता है, आपको बस खुद को उसमें ढालने और उसे अपना बनाने की जरूरत है. अब मैं अपने काम को इसी तरह से देखती हूं. बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन की शूटिंग के दौरान भी, मैं अपने आसपास के हर कलाकार से सीखती रहती हूं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

हिना के अनुसार, एक सच्चा रोल मॉडल सिर्फ प्रेरित करने से कहीं ज्यादा होता है. वे सिर्फ सिखाते नहीं हैं, वे आपके अंदर कुछ नया जगाते हैं. राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में हिना अहम भूमिका में हैं. रघुवीर शेखावत के निर्देशन में तैयार शो हर सोमवार से शनिवार रात नौ बजे शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है.
इनपुट- एजेंसी

Read More
{}{}