Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' लगातार अपने कंटेस्टेंट्स की वजह से लाइमलाइट में बना हुआ है.आसिम रियाज और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के बाद अब और कंटेस्टेंट का शो में आना पक्का हो गया है. ये कंटेस्टेंट कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन बीवी भूरी यानी कि सुमोना चक्रवर्ती हैं.
खतरों से खेलेंगी सुमोना
सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो में आखिरी बार नजर आई थीं. इस शो के बाद सुमोना का ये पहला शो होगा जिसमें वो नजर आएंगी. इस शो को लेकर सुमोना काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वो रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनने पर बहुत खुश हैं. साथ ही अपने आपको पुश करने के लिए भी रेडी हैं.
मुझे लगा कि प्रैंक है
सुमोना ने शो में आने की खबर पर मुहर लगाते हुए कहा- 'जब मुझे खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के लिए अप्रोच किया गया तो पहले लगा कि कोई प्रैंक कर रहा है. लेकिन जब सही में ऑफर कंफर्म हुआ तो बहुत खुशी हुई. दूसरी कंट्री में जाकर शूट करना बेहतरीन एक्सपीरियंस होने वाला है. अपनी लिमिट से आगे बढ़ने की पूरी कोशिश करूंगी वो भी, एक्शन किंग रोहित शेट्टी सर के गाइडेंस में.'
शिल्पा शिंदे ने कहा ये
इस शो में शिल्पा शिंदे का भी आना कंफर्म है. शो को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं खतरों के खिलाड़ी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. ये मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं एक्शन किंग रोहित शेट्टी सर के साथ काम करूंगी. मैं अपने आपको फिजिकली और मेंटली तौर पर आगे की तरफ पुश करूंगी. ये एक शो से कहीं ज्यादा है.'
कौन-कौन आ सकता है नजर?
सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे, आसिम रियाज और कृष्णा श्रॉफ का आना पक्का है. इसके अलावा आशीष मेहरोत्रा, गशमीर महाजनी का भी आना तय है. इनके अलावा अभिषेक कुमार, निमृत कौर अहलूवालिया, नियति फतनानी के अलावा कई सितारों के नाम की चर्चाएं तेज हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.