Karan Kundrra and Tejasswi Prakash Marriage: टीवी इंडस्ट्री का फेमस कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इस कपल की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत 'बिग बॉस 15' से हुई थी और अब फैंस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टर करण कुंद्रा ने हाल ही में शादी को लेकर खुलकर बात की और बातचीत के दौरान तेजस्वी प्रकाश के साथ अपनी शादी को लेकर कई जानकारी भी शेयर की.
खाने के प्रति किया प्यार जाहिर
जब उनसे उनकी शादी के मेन्यू के बारे में पूछा गया, तो करण ने खाने के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए कहा कि मैं खाने का बड़ा शौकीन हूं. लेकिन जब शादी के खाने की बात आती है, तो मैं इसे पेशेवरों पर छोड़ना पसंद करूंगा. एक पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए करण ने शादी की क्या योजना है इस पर मजाकिया अंदाज में बताया कि मुझे लगता है कि वह एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) था.
समय आने पर सोचना शुरू कर दूंगा
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि जब समय आएगा, तो मैं इसके बारे में सोचना शुरू कर दूंगा. मैं यह भी विचार करूंगा कि शादी का आयोजन बड़े या फिर छोटे पैमाने पर होगा. करण ने बताया कि तेजस्वी अक्सर उनके लिए खाना बनाती हैं और यह उनके लिए खास है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी मेरे लिए खाना बनाती है और यह मेरे लिए बेहद खास है.
उन्होंने तेजस्वी की पाक कला की प्रशंसा करते हुए बताया कि तेजस्वी को रसोई में प्रयोग करना कितना पसंद है. उन्होंने बताया कि कल भी उसने कुछ प्रयोग किया और मैंने उसे खाया, मुझे उनका बनाया खाना बहुत पसंद आया.
मां ने कहा था इस साल हो जाएगी शादी
करण और तेजस्वी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जैसा कि तेजस्वी की मां ने हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड में पुष्टि की थी. जब फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा, दोनों की शादी कब होगी? तो उन्होंने उत्साह से जवाब दिया, इसी साल शादी हो जाएगी. मां की इस घोषणा से तेजस्वी शर्म से लाल हो गईं और शर्माते हुए बोलीं ऐसी कोई बात नहीं है. भले ही तेजस्वी ने इनकार किया हो लेकिन हाल ही में तेजस्वी ने शादी को लेकर एक बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा कि मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती. मुझे सामान्य कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे.
बता दें, करण और तेजस्वी की मुलाकात 'बिग बॉस 15' में हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गया. रियलिटी शो के क्रिसमस स्पेशल वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, करण ने तेजस्वी प्रकाश को लाल गुलाब देकर प्रपोज किया था. (एजेंसी)
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.