trendingNow12131184
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Dill Mill Gayye: शो ने टीनएजर्स पर चला दिया था जादू, जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरी थी कहानी

TV Show Dill Mill Gayye: साल 2000 के शुरुआत के बाद से टीवी इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आया. टीवी निर्माता-निर्देशक जिन टीवी सीरियल्स को बनाते थे उनको उस दौर के टीनएजर्स को ध्यान में रख कर बनाया करते थे. ऐसा ही एक शो था करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट का 'दिल मिल गए'. इस शो को खूब पसंद किया गया था.

शो ने टीनएजर्स पर चला दिया था जादू, जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरी थी कहानी
शो ने टीनएजर्स पर चला दिया था जादू, जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरी थी कहानी
Vandana Saini|Updated: Feb 27, 2024, 05:25 PM IST
Share

TV Show Dill Mill Gayye: साल 2000 के बाद टीवी इंडस्ट्री में बदलाव का ऐसा दौर आया था, जिसने सभी को अपने बस में कर लिया था. उस दौरान इतने टीवी शो की शुरुआत हुई थी, जिन्होंने अपनी-अपनी कहानी और किरदारों से दर्शकों के दिलों में और घरों में अपनी जगह बना ली थी. उस दौरान आए सभी शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला. हालांकि, बदलाव का दौर धीरे-धीरे बढ़ता रहा है और फिर बारी आई टीनएजर्स को ध्यान खींचने की.

इसको लेकर भी कई सारे टीवी शो बनाए गए थे, जिसको काफी पसंद किया गया था. ऐसा ही एक शो था 'दिल मिल गए', जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी और ये शो लगभग 4 साल चला और साल 2010 में खत्म हो गया. इस शो को उस दौर के टीनएजर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया था, जिसने वाकई उस दौर में टीनएजर्स का ध्यान अपनी और खींचा. शो जितने भी किरदार थे सभी को खूब प्यार मिला. ये शो साल 2002 में आए शो 'संजीवनी' का दूसरा पार्ट था. 

टीनएजर्स के लिए बनाया था शो

निसार परवेज के निर्देशन में और पालकी मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस शो में करण सिंह ग्रोवर, शिल्पा आनंद, सुकीर्ति कांडपाल, जेनिफर विंगेट और करण वाही जैसे कलाकार एक साथ नजर आए थे. इस शो में डॉक्टर्स की पर्सनल लाइफ और उनके करियर की उधेड़बुन को दिखाया गया था. शो में करण सिंह ग्रोवर ने जहां डॉक्टर अरमान मलिक का किरदार निभाया था, जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ था और पसंद किया गया था. डॉक्टर अरमान एक अनप्रोफेशनल फ़्लर्ट करने वाला किरदार था. 

शो के सभी किरदारों को मिला खूब प्यार 

इसके अलावा शो में डॉक्टर रिद्धिमा गुप्ता के किरदार में पहले शिल्पा आनंद, फिर सुकिर्ती कांडपाल और फिर जेनिफर विंगेट नजर आईं. शो को दर्शकों का जबरदस्त प्यार और रिस्पॉन्स मिला था. बता दें, इस शो का तीसरा सीजन साल 2019 में आया था, जिसका नाम 'संजीवनी' ही था. हालांकि, इस सीजन को उतना पसंद नहीं किया गया, जितना 'संजीवनी' के पहले सीजन और 'दिल मिल गए' को किया गया था. 

Read More
{}{}