trendingNow12608707
Hindi News >>टीवी
Advertisement

‘मैं बहुत खुश हूं, मेरा लक्ष्य था..’ बिग बॉस 18 की जीत के बाद करणवीर ने जाहिर की खुशी, विवियन को लेकर कही ये बात

Bigg Boss 18 Winner: टीवी के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' खत्म हो चुका है. शो की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीत ली है. हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी जीत की खुशी जाहिर करने के साथ-साथ अपने को-कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को लेकर भी बात की.

Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra
Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra
Vandana Saini|Updated: Jan 20, 2025, 07:26 AM IST
Share

Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' का एक और सीजन खत्म हो चुका है. सीजन 18 को उसका विनर मिल चुका है. शो की ट्रॉफी टीवी स्टार करणवीर मेहरा ने जीती. उन्होंने शो के टॉप फाइनलिस्ट विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरंग और रजत दलाल को पछाड़ कर ये जीत अपने नाम की. हालांकि, यहां तक पहुंच पाना उनके लिए आसान नहीं था.

बिग बॉस 18 को लेकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस सीजन में दर्शकों को खूब मलासा और तगड़ा देखने को मिला, जिससे उनको भरपूर मनोरंजन हुआ. हाल ही में शो में जीत हासिल करने के बाद करणवीर मेहरा मीडिया से बात करते हुए अपनी जीत की खुशी जाहिर की और साथ ही उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को लेकर भी बात की, जिनके साथ बिग बॉस के घर में उनके कई विवाद हुए. दोनों के बीच खूब झड़प देखने को मिली. 

जीत की जाहिर की खुशी 

करणवीर मेहरा ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. मेरा लक्ष्य यही था और ये हुआ. जब दो लोग ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं तो खटास तो होगी ही लेकिन वो (विवियन डीसेना) दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं, एक पारिवारिक इसान हैं इसलिए उनसे प्यार भी था. आप (फैंस) सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, जिसकी वजह से मैं यहां ट्रॉफी के साथ खड़ा हूं'. साथ ही उन्होंने बताया कि शो के अंदर उन्हें ये एहसास हुआ कि वो एक इमोशनल इंसान हैं. 

सलमान-आमिर ने ताजा कीं 30 साल पुरानी यादें, रीक्रिएट किया 'अंदाज अपना अपना' का आइकॉनिक कॉमेडी सीन

शो के अंदर खुद को जानने का मिला मौका 

उन्होंने कहा, 'मुझे अपने लिए ये पता चला की मैं एक इमोशनल इंसान हूं. रो पड़ता हूं छोटी-छोटी बात के लिए. पहले ये मुझे अच्छा नहीं लगता था, लेकिन अब लगता है कि चलो ये भी एक अच्छी चीज है'. साथ ही उन्होंने अपने पास्ट के बारे में बात करते हुए कहा, 'नहीं मेरे को इफेक्ट नहीं करता है. लेकिन जो लोग इससे जुड़े हैं उनको करता है तो उसके बारे में सोच कर मुझे थोड़ा बुरा लगता है. मैं तो ढीठ आदमी हूं मुझे फर्क नहीं पड़ता'. 

रजत दलाल ने भी सपोर्ट के लिए कहा थैंक्यू 

इसके अलावा बिग बॉस 18 फाइनलिस्ट रजत दलाल ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सपोर्ट के लिए आप सभी का (फैंस) बहुत-बहुत शुक्रिया. हमेशा आपका आभारी रहूंगा. उम्मीद करूंगा मेरे हाथ से कोई ऐसी चीज न हो जिससे आपको ठेस पहुंचे या सिर झुके...'.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Read More
{}{}